• वेबपेज
  • डॉक्यूमेंट
  • एच डी एफ सी लाइफ क्लासिकएश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एच डी एफ सी लाइफ क्लासिकएश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एच डी एफ सी लाइफ क्लासिकएश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट

NRI कस्टमर्स के लिए

(पॉलिसी खरीदने के लिए)

(अगर आप हमारे मौजूदा कस्टमर हैं)

ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के लिए

(नए और जारी एप्लीकेशन)

ब्रांच खोजें

मौजूदा कस्टमर के लिए

(जारी की गई पॉलिसी)

फंड परफॉर्मेंस चेक करें

आपके लिए बीमा योजनाओं के सुझाव

अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने का प्रभावी तरीका

पर्सनल जानकारी

वर्ष
वर्ष

फाइनेंशियल विवरण

मैं एच डी एफ सी लाइफ या इसके अधिकृत प्रतिनिधियों से व्हॉट्सऐप सहित कॉल, SMS, ईमेल और वॉयस ऑवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) के माध्यम से पॉलिसी संबंधी /डॉक्यूमेंट / एप्लीकेशन संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए सहमत हूं और इस संबंध में NCPR (नेशनल कस्टमर प्रेफरेंस रजिस्ट्री) पर अपने रजिस्ट्रेशन से छूट देने के लिए सहमत हूं.

आपके परिवार के भविष्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक जीवन बीमा यह हैः

0

आपके लिए सुझाए गए प्लान

यहां दिखाए गए वैल्यू केवल उदाहरण के लिए हैं. प्रदान की गई जानकारी के आधार पर परिणाम उत्पन्न किए जाते हैं. इसका उद्देश्य इन्वेस्टमेंट संबंधी निर्णय का आधार बनना नहीं है और केवल इसके आधार पर इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए.
HDFC Life Insurance - How much Life Insurance?

लाइफ इंश्योरेंस

How Much Life Insurance?

HDFC Life Insurance - How much Life Insurance?

इससे संबंधित कई विचार मन में आते हैं, आइए, हम आपको जीवन बीमा संबंधी आवश्यकताओं के लिए आसान निर्णय लेने में आपकी सहायता करें.

Talk to an Advisor right away

सोच रहे हैं कि कौन सा जीवन बीमा खरीदें?

एडवाइज़र से
अभी बात करें

Talk to an Advisor right away

हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम बीमा प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं

एच डी एफ सी लाइफ संचय पर एडवांटेज

Savings Plan

*शर्तें लागू

आपके खर्चों और आर्थिक ज़रूरतों के अनुकूल एक कस्टमाइज़्ड सेविंग प्लान.

प्रीमियम कैलकुलेट करें

Key Benefits of Online Purchase Key Benefits of Online Purchase

ऑनलाइन खरीदारी के मुख्य लाभ

Safe and Transparent

सुरक्षित और पारदर्शी

सभी नियम और शर्तें, पॉलिसी शुल्क सामने से बताए जाते हैं, कोई छिपे हुए शुल्क या विवरण नहीं होते. जो आपको दिखता है, वही मिलता है.

Certified and Registered Online Agents

प्रमाणित और पंजीकृत ऑनलाइन एजेंट

हमारे ऑनलाइन एजेंट आपको हर कदम पर सहायता करेंगे - जैसे प्रोडक्ट चुनना, फॉर्म भरना, भुगतान करना और बिक्री के बाद की सेवाएं. हर कदम ऑनलाइन किया जा सकता है. जवाबदेही के लिए, हमारे सभी कॉल रिकॉर्ड किए जाते हैं.

Exclusive Online Discounts

विशेष ऑनलाइन डिस्काउंट

प्रोडक्ट के प्रकार के आधार पर, ऑनलाइन इंश्योरेंस खरीदना किफायती है. उदाहरण: आपको हमारे टर्म प्रोडक्ट : एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट सुपर के अपने पहले प्रीमियम पर अतिरिक्त 7% ऑनलाइन डिस्काउंट मिलता है

Convenience at your fingertips

सुविधा, अब आपकी उंगलियों पर

सभी प्रोडक्ट और प्लान के विकल्पों के बारे में जानें, पॉलिसी की अवधि चुनें, प्रीमियम का भुगतान करें, सब कुछ अपने घर बैठे आराम से. पूरे भारत में ऑनलाइन और 400+ ब्रांच से भी सहायता प्राप्त करें.

एच डी एफ सी लाइफ इंश्योरेंस - कस्टमर की राय!

परिचय

एच डी एफ सी लाइफ

एच डी एफ सी लाइफ भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनियों में से एक है, जो सुरक्षा, पेंशन, बचत और इन्वेस्टमेंट, स्वास्थ्य आदि से संबंधित आपकी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने वाले व्यक्तिगत और ग्रुप इंश्योरेंस समाधान प्रदान करती है.

SUPERBRAND FOR THE 9Th TIME SUPERBRAND FOR THE 9Th TIME
9वीं बार सुपरब्रांड

सुपरब्रांड 2023-24

सम अश्योर्ड
Sum Assured

11 लाख करोड़

नया बिज़नेस

ब्रांच
HDFC Life Branches

498

पूरे भारत में

मैनेजमेंट के तहत एसेट
Assets under management

2,38,782 करोड़

FY 22-23 में

जीवन बीमा की संख्या
Number of Lives Insured

6.8 करोड़

FY 22-23 में

# एच डी एफ सी लाइफ इंटीग्रेटेड वार्षिक रिपोर्ट FY 2022 - 2023 के अनुसार

See Product Card to the right
See Product Card to the left

क्लेम ट्रैक रिकॉर्ड

FY 2022-2023 के लिए

Image 99.39% Individual Claims

हमने 99.39% व्यक्तिगत क्लेम्स का भुगतान किया है!*

एच डी एफ सी लाइफ में, हम आसान और विशिष्ट रूप से संवेदनशील क्लेम अनुभव सुनिश्चित करते हैं. हम क्लेम के तेज़ सेटलमेंट के लिए हमारी ओर से पूरा प्रयास करते हैं तथा हमारा यह प्रयास और आश्वासन हमारे क्लेम सेटलमेंट रेशियो में दिखाई देता है.

Same Day Claims Processing image

उसी दिन क्लेम प्रोसेसिंग

शुरू होने की तिथि से 3 वर्षों के बाद, सभी इंडिविजुअल क्लेम 24 कार्यकारी घंटों के भीतर प्रोसेस किए जाते हैं**.

*FY 2022-23 के ऑडिटेड वार्षिक आंकड़ों के अनुसार इंडिविजुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो पॉलिसी की संख्या पर निकाला गया है.

पिछले 5 वर्षों के क्लेम का ट्रेंड देखें.

**बशर्ते हमें सभी संबंधित और आवश्यक डॉक्यूमेंट प्राप्त हुए हों और अन्य किसी जांच की आवश्यकता न हो. क्लेम अनुरोध अप्रूव होने के बाद निर्धारित समय-सीमा के भीतर क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस पूरी की जाएगी.

अधिक जानें

जीवन बीमा क्या है? 

Have you ever wondered what would happen to your family in case of your untimely demise someday? Who will take care of their finances, such as their EMIs, grocery, education and marriage expenses? Will your investments or savings be enough to help them survive for long? If you are indeed worried about all this, then life insurance is surely the answer.

 

In exchange for your premium payments over the course of the policy term, the life insurrer such as HDFC Life offers you a life cover sum. Life insurance cover safeguards the future of your family by providing a lump sum payment, also known as a death benefit, in the event of your untimely demise during the policy’s term. Moreover, upon the expiration of the policy term, certain life insurance policies offer you a maturity benefit.

 

As you pay the life insurance premiums, the insurer agrees to pay a certain amount of money to the beneficiary of the life insurance policy upon the policyholder's death or after a predetermined period of time, which is the cover amount.

 

Because paying premiums is the only way to access all the benefits of a life insurance policy, it is best to choose a premium that is affordable. Only when you keep paying all premiums on time, the insurer offers the cover amount promised.

 

Now comes the question, why buy a life insurance? What benefits does it offer? Well, let us simplify that for you.

 

The most vital benefit of life insurance is safeguarding your finances. Any type life insurance plan has the ability to give your family financial stability is one of its main advantages. A death benefit is a core part and is included in life insurance policies. Your family members or nominee(s) will receive the sum assured, which is a predetermined amount if you pass away within the policy's term. This guarantees your family members' financial stability even when you aren't around.

 

The second benefit of life insurance is that it helps inculcate a savings habit. In order to maintain the validity of your life insurance policy, you must make periodic payments or premiums. Your policy may be cancelled if premiums are not paid. Thus, you develop a saving habit that will serve you well in the long run by investing on a regular basis.

 

Life insurance also promotes tax savings. The government has extended tax savings to a wide range of investment instruments in an effort to encourage savings and investment. One such tool is life insurance. As per deductions under Section 80C of the Income Tax Act of 1961*, you are eligible to receive a tax deduction of up to Rs 1.5 lakh for the annual premium that you pay. You thus get the advantage of both tax savings and investment.

 

Another benefit is that life insurance helps reach your major financial goals in life. Over time, some life insurance policies accrue cash value. Policies for life insurance, like ULIPs, also include an investment component. Your premium is invested and yields a return on marketable securities. They accumulate over time into a sizable corpus that can be utilised to accomplish objectives like your child's education, child marriage, etc.

 

The fifth benefit of life insurance is distribution & wealth protection.One of the safest long-term investment options are life insurance policies. Hence, having life insurance will enable you to protect your wealth from taxes & inflation for an extended period of time. Because of this feature, life insurance plans are excellent tools for retired investors to create long-term pensions.

जीवन बीमा कैसे काम करती है?

While purchasing any type of life insurance, it's important for you to understand how it works and how your nominee can receive the benefits of your policy. Better understanding will help you on deciding on frequency of payment, payout plan and sum assured.


1. Buying life insurance
 

When buying a life insurance, it's important to consider the following factors:
 

  • Life coverage you need
  • Type of life insurance that will meet your financial needs
  • Premiums that you will pay. For example term insurance calculator can help you with calculating the premiums to buy term insurance
  • Add-on riders that will help you get a comprehensive financial cover
  • Differences between various life insurance quotes for each possible policy


2. Payment of Premium

The premiums of a life insurance is dependent on a few factors, such as type of life insurance you purchase, term of the policy, premium paying term, your age, your gender, the insurance company selling the policy, and your overall health, wellness, and family history.
 

  • To calculate premiums for term insurance plan you can use term insurance calculator
  • To calculate premiums for ULIP you can use ULIP calculator
  • To calculate premiums for savings plan you can use savings calculator
  • To calculate premiums for investment plans you can use investment calculator


3. क्लेम्स
 

As far as the claim is concerned, if the insured passes away during the policy's tenure, a death benefit is paid to the insured's designated nominee in an amount predetermined by the insurer. Making a claim for this is a fairly easy process. A claim can be submitted online, through text message, email, phone at the insurer's call centre, or in person at a branch office. In order to expedite the claim processing, it is best to notify the insurer as soon as the required paperwork is prepared. Do research on the insurer's claim settlement ratio prior to buying a life insurance policy. This indicates the possibility that your claim will be resolved.

What are the different types of life insurance? 

Some of the types of life insurance are:

1 टर्म इंश्योरेंस

Term insurance safeguards the future financial stability of your family in the event of your death. Term insurance is a pure protection plan. In addition, compared to other life insurance products, term insurance has cheaper premiums. If you purchase large covers early in life, the premiums are also more reasonable. You can opt to get all your premiums back after the term of the policy in case you survive through term insurance with return of premium. If you want to get critical illness insurance then you can choose avail the critical illness rider along with your base term insurance.

2 होल जीवन बीमा

Whole life insurance is a plan that provides life cover for the whole life of the policyholder. It may extend to 99 or 100 years of age.

3 ULIP

Investment and insurance products are combined in a unit-linked insurance plan (ULIP). Your loved ones can have financial security with ULIP. Furthermore, it provides you with the opportunity to generate wealth via market-linked returns from systematic investments.

You can invest your money in a variety of fund options with a ULIP, based on your tolerance for risk. The money invested in ULIPs can be used to purchase bonds, stocks, hybrid funds, and other securities. The lock-in period is five years. Bonds are an excellent option if you're searching for something safer. Conversely, equities and hybrid funds may yield higher returns if you are willing to take on more risk.

Because every person is unique, ULIPs offer a great deal of investment flexibility. As you get older, your investment preferences and risk tolerance are probably going to change. With ULIPs, you can take these things into account and adjust your investing strategy as necessary. Additionally, ULIPs offer flexibility with regard to fund switching and partial withdrawals.

4 रिटायरमेंट प्लान

Retirement plans or pension plans are made to assist you in accumulating a substantial amount of money for your post-retirement years. In the years you don't work, they assist you in becoming financially independent. You can invest and save for the future with retirement plans, which gives you the chance to build up a sizable amount of wealth. Investing in retirement plans allows you to provide financial security for your family & loved ones by offering insurance benefits.

You have the chance to obtain potentially higher returns with retirement plans. Investing your money in a combination of debt and equity allows you to do this. 

5 चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान

Children should have the best, and purchasing a child insurance plan can help you save money for their future. One of the most important financial planning tools available to parents is a child plan. These plans can assist you in saving a sizeable amount for your child's college and marriage-related costs.

When a child reaches the age of 18, maturity benefits are paid out as a one-time payout or as annual instalments under a child plan. Additionally, the parent has built-in insurance coverage. Given that parents pay the premium, protection is a crucial component of child plans. If, regrettably, the insured parent dies within the policy's term, child plans may provide prompt reimbursement to meet the child's needs.

Being able to select where and how your money is invested is one of a child plan's most valuable features. You can opt to invest your premium in debt, equity, or balanced funds. Additionally, ULIP child plans guarantee that your returns will eventually be sufficient to combat inflation.

6 सेविंग और इन्वेस्टमेंट प्लान

Life insurance products that can assist you in building an assured financial corpus over time are savings plans. You can use these money to meet your financial obligations, as well as to meet your needs and future goals.

It has two advantages: it creates wealth and provides life insurance. The investment plans include death benefit as well. Additionally, depending on the kind of savings plan you select, it may serve as a backup source of income, enabling long-term planning. You can also decide to opt for a money back policy which has the dual benefits of financial cover as well as investments.

7 ग्रुप इंश्योरेंस प्लान

Group insurance plans facilitate the provision of numerous insurance benefits to a typical group of people at once. Groups and organisations can use these to offer effective life insurance benefits to their members or employees.

Now, you may ask why choose a group insurance plan. The primary benefit of group insurance plans is their hassle-free approach to large-scale insurance coverage. These plans are perfect for banks, societies, employers, associations, and financial institutions that provide coverage for a group of individuals who fit into a predetermined category. 

आपको जीवन बीमा खरीदने पर क्यों विचार करना चाहिए?

Buying a life insurance is important in more ways than one. Let us explain why purchasing life insurance is not an option but a necessity:

1

Financial security for your family & loved ones

A life insurance plan can help your family live comfortably and worry-free by replacing your income in the event of your death. It assists them in maintaining their way of life and paying for bills like food, rent, schooling, etc.

2

To pay for your children's future education

If the family's primary provider dies, the cost of their education may become extremely burdensome. Even if you are not living, life insurance makes sure your kids attend the college of their choice.

3

To save for retirement and make plans for future

Unexpected occurrences such as illness and disability can cause financial ruin for your family. It functions as a safety net and pays for expenses in unanticipated situations.

4

To settle any debts you may owe

Your family may have financial hardships following your death as a result of your debts. Life insurance provides financial freedom to your family members by assisting them in paying off debts such as credit card bills and house loans.

5

To qualify for tax deductions** under the Income Tax Act

Under section 80C of the Income Tax Act, you can benefit from tax deductions of up to Rs 1.5 lakhs annually with the premiums you pay. You can also avail deductions under 80D for the premiums you pay for add-on riders.

6

For financial security and peace of mind

Life insurance can provide you with a sense of calm by ensuring that your family is secure financially and does not need to worry about your debts. You can then live a confident and stress-free life.

Who should buy life insurance?

Term Insurance for Newly-weds

Newly married people

Married couples need life insurance, especially if one partner depends on the other's income. It guarantees that the surviving spouse can continue to live comfortably and pay for things like household bills and the EMIs.

Who Should Buy Term Insurance?

Young parents

Having life insurance to cover your children's expenses in the event of your incapacity is essential if you have young children. The cover includes paying for regular bills, schooling, marriage, and additional costs associated with raising children.

Individuals with financial liabilities

Individuals with financial liabilities

If you have a large amount of debt, such as a mortgage or student loan, life insurance can make sure that your family won't be left to deal with it after you pass away.

Also, if you are single and your dependents are dependent on your income, like ageing parents or older siblings, life insurance can give them the necessary financial support following your death.

Term Insurance for Retirees

People about to get retired

Certain life insurance policies, such as whole life insurance plans or universal life insurance, can help you meet your financial objectives by giving you extra income during your golden years if you're planning for retirement and want to augment your retirement savings.

जब आप जीवन बीमा खरीदते हैं तो क्या होता है?

When you buy a life insurance policy, you sign an agreement and pay a premium—either monthly or annually—to the insurance company on a regular basis for a predetermined amount of time.

 

The insurer will provide your dependents or loved ones with access to the assured sum in the event of your death. If you survive, you might be eligible for a maturity payment based on the terms and conditions.

 

It provides your family with financial security by acting as a cushion.

 

What to anticipate when buying a life insurance policy is as follows:

 

  • Choosing a policy: You must first decide on the kind of life insurance policy you want, the amount of coverage you need, a term that best suits your needs, and the beneficiaries.

  • Application: After that, you complete the required steps and fill out the application form. A medical examination might also be necessary to evaluate your health.

  • Approval and payment: After that, you get the policy documentation and start making regular premium payments.

  • Regular premium payment: Throughout the policy's term your main concern is making premium payments to maintain the status of your policy. Additionally, you are free to modify as needed.

  • Maturity/Death: When the policy matures or the insured passes away, the insurer will pay the designated beneficiaries the death benefit or maturity amount.

 

Once you buy life insurance, here are the benefits which it will offer in your financial life:

 

  • It lowers your tax burden

 

You should buy insurance if for no other reason than that you can deduct your premiums from your taxes.

 

  • It will assist your family with debt repayment.

 

We never know what the future holds for us in life. Your family might have to deal with a car loan, credit card debt, or other loans if something were to happen to you. A life insurance policy's payout can assist your loved ones in paying off these debts.

 

Healthy individual.

 

  • It can provide you assistance in achieving long-term goals.

 

You can invest modest sums that will add up over time to help you buy the house of your dreams or launch the business of your dreams, depending on the insurance plan you select.

 

  • It offers a safety net for finances.

 

Being the breadwinner in the family, your loss will have a financial as well as emotional impact. Your family and loved ones will have a financial safety net to support them during their grieving process if you have good life insurance.

FAQs about Life Insurance

1 जीवन बीमा के क्या लाभ हैं?

आपकी इनकम चाहे कितनी भी हो, जीवन बीमा यह सुनिश्चित करता है कि आपको असमय कुछ हो जाने पर आपके प्रियजनों की जरूरतों का ख्याल रखा जाए. यह जीवन बीमा का सबसे बड़ा फायदा है.

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी आपको मन की शांति प्रदान करती है, चाहे आप इसे जीवन के किसी भी चरण में खरीदें. जीवन बीमा एक लाइफ कवर प्रदान करता है जो आपको और आपकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में आपके परिवार को सुरक्षित रखता है. आपकी मृत्यु की स्थिति में जीवन बीमा से मिलने वाला क्लेम बच्चों की शिक्षा के लिए भुगतान करने, क़र्ज़ का भुगतान करने और घरेलू खर्चों में मदद करके आपके परिवार का फाइनेंशियल भविष्य सुरक्षित करेगा. जीवन बीमा में आप जो पैसे इन्वेस्ट करते हैं वे सुरक्षित रहते हैं और साथ ही आपके साथ कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो जाने पर आपके परिवार को बीमा का भुगतान मिलता है.


सेलरी प्राप्त करने वाले लोग जीवन बीमा के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर टैक्स छूट प्राप्त करते हैं और इस प्रकार उनकी टैक्स देयता कम हो जाती है. जीवन बीमा आपको कुछ मामलों में पॉलिसी पर लोन लेने की सुविधा भी प्रदान करता है. एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी आपको अपने बच्चों की शिक्षा, उनके विवाह और अपने रिटायरमेंट कॉर्पस सहित अपने जीवन के विभिन्न लक्ष्यों को प्लान करने में मदद करेगी.

आपकी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ उपलब्ध राइडर आपको अपने प्लान को कस्टमाइज़ करने और अधिकतम लाभ प्राप्त करने में मदद करते हैं.

विभिन्न प्रकार के जीवन बीमा होते हैं, जो आपके और आपके परिवार के लिए सुरक्षित भविष्य के लाभ प्राप्त करने में मदद करते हैं.

2 जीवन बीमा का क्या मतलब है?

यह बीमा प्रदाता और बीमित व्यक्ति के बीच एक अनुबंध होता है, जहां बीमा प्रदाता, प्रीमियम्स के भुगतान के बदले, बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर या पॉलिसी की मेच्योरिटी पर एक तय राशि का भुगतान करने के लिए सहमत होता है.

3 जीवन बीमा में सही सम इंश्योर्ड कैसे चुनें?

यह काम भविष्य की आय का पूर्वानुमान लगाकर, भविष्य के वार्षिक खर्चों का आकलन करके, बच्चों की शिक्षा और विवाह जैसे आर्थिक लक्ष्यों की भावी लागतों की गणना करके और अन्य ज़िम्मेदारियों को शामिल करके किया जा सकता है. या आप इसका अंदाज़ा लगाने के लिए अपनी वार्षिक आय को 10 से गुणा भी कर सकते हैं.

4 What are life insurance quotes?

You can find out the estimated cost of a potential policy with an insurance quote. It also contains other important details regarding the policy and the things that are covered.

 

Using the information on your insurance quote, you can determine that policy offers the best value by comparing it to quotes from other policies for the same or comparable coverage. If the policy is term life insurance, the term limits and coverage limits are usually included in life insurance quotes.

5 जीवन बीमा की सबसे अधिक आवश्यकता किसे होती है?

कोई भी व्यक्ति जो अपने घर में कमाने वाला व्यक्ति है और उस पर कुछ आश्रित हैं, उसे जीवन बीमा की आवश्यकता होती है. अगर आपकी असमय मृत्यु हो जाने के कारण इनकम बंद हो जाती है, तो आपके प्रियजनों को इसके नकारात्मक प्रभाव भुगतने पड़ेंगे. एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी सुनिश्चित करती है कि इंश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु के मामले में उसके प्रियजनों के फाइनेंशियल भविष्य को इंश्योरर द्वारा मिलने वाले भुगतान की मदद से सुरक्षित किया जा सके.

अगर आप कोई बिज़नेस करते हैं तो आप लाइफ कवर लेकर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी असमय मृत्यु की स्थिति में आपका बिज़नेस प्रभावित न हो. जब तक आपका उत्तराधिकारी बिज़नेस को सही तरीके से संभाल पाता है, तब तक यह कवर क़र्ज़ और खर्चों का भुगतान करके बिज़नेस को बनाए रखने में मदद करता है.

अगर आपने अपने जीवनकाल में कोई लोन लिया है, तो लाइफ कवर होने से आपके परिवार को बीमा क्लेम का भुगतान प्राप्त होगा, जिसकी मदद से वह उस लोन को चुका सकेंगे.

6 लाइफ इंश्योरेंस प्लान के विभिन्न प्रकार कौन से हैं?

भारत में, हमारे पास हर आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार के बीमा प्लान हैं.

सबसे सरल प्लान टर्म इंश्योरेंस प्लान हैं, जिनमें डेथ बेनिफिट मिलता है, लेकिन मेच्योरिटी संबंधी कोई बेनिफिट नहीं मिलता है. टर्म इंश्योरेंस में, इंश्योरर इंश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में लाभार्थियों को एकमुश्त राशि का भुगतान करने का वादा करता है. आज कल कुछ टर्म इंश्योरेंस प्लान पॉलिसीधारक के पॉलिसी अवधि तक जीवित रह जाने पर प्रीमियम वापस करने की सुविधा भी प्रदान करते हैं; इन्हें टर्म इंश्योरेंस विथ रिटर्न ऑफ प्रीमियम कहा जाता है.

भारत में मिलने वाले अन्य लाइफ इंश्योरेंस प्लान में एंडोमेंट इंश्योरेंस प्लान, यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIPs), मनीबैक इंश्योरेंस प्लान, होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान, ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस, चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान और रिटायरमेंट इंश्योरेंस प्लान शामिल हैं.

7 What are the factors that affect life insurance premium?

पॉलिसीधारक के लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाला मुख्य कारक उनकी आयु है. युवा व्यक्तियों को आमतौर पर स्वस्थ माना जाता है और उनमें अचानक कोई बड़ी बीमारी होने या उनकी अचानक मृत्यु हो जाने की संभावना बहुत कम होती है; इसलिए युवाओं से कम प्रीमियम लिया जाता है.

जेंडर या लिंग भी प्रीमियम को प्रभावित करने वाला एक कारक है. वैज्ञानिक और सांख्यिकीय आंकड़ों से यह प्रमाणित हुआ है कि महिलाएं औसतन पुरुषों की तुलना में 5 वर्ष अधिक जीवित रहती हैं. तो इस कारण यह माना जा सकता है कि महिलाएं पॉलिसी में लंबी अवधि तक बनी रहेंगी और इसलिए उनसे कम प्रीमियम लिया जाता है.

मेडिकल रिकॉर्ड भी प्रीमियम निर्धारित करने में महत्वपूर्ण कारक की भूमिका निभाते हैं, क्योंकि लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी आमतौर पर एक अंडरराइटिंग प्रोसेस के साथ आती है जिसमें पॉलिसीधारक की पूरी मेडिकल जांच शामिल होती है. फिज़िकल हेल्थ से संबंधित या संभावित बीमारी का कोई भी खतरा होने पर भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राशि पर प्रभाव पड़ सकता है.

इसी प्रकार फैमिली हिस्ट्री भी महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि कुछ बीमारियां आनुवांशिक होती हैं और वे परिवार से पॉलिसीधारक में आ सकती हैं. परिवार की मेडिकल हिस्ट्री इन पैटर्न का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और इससे प्रीमियम की राशि प्रभावित हो सकती है.

स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानी जाने वाली आदतें, जैसे धूम्रपान करना और शराब पीना आदि, लंबी अवधि में आपकी हेल्थ को तो प्रभावित करती ही हैं साथ ही भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राशि पर भी इनका प्रभाव पड़ता है. प्रोफेशन और लाइफस्टाइल भी लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित कर सकते हैं. माइनिंग, ऑयल और गैस तथा फिशरीज़ जैसे खतरनाक माने जाने वाले प्रोफेशन में काम करने वाले व्यक्तियों सहित पर्वतारोहण जैसी खतरनाक गतिविधियों में भाग लेने वाले लोगों से अधिक प्रीमियम लिया जा सकता है.

8 मैं जीवन बीमा का क्लेम कैसे फाइल करूं?

पॉलिसी की मेच्योरिटी पर या राइडर क्लेम के रूप में या पॉलिसीधारक की मृत्यु पर जीवन बीमा क्लेम किए जा सकते हैं. मृत्यु के क्लेम के मामले में, लाभार्थी, जो पॉलिसी का नॉमिनी है, उसे एक सूचना फॉर्म भरकर इंश्योरर को जल्द से जल्द क्लेम के बारे में सूचित करना होता है. यह फॉर्म इंश्योरेंस कंपनी की नज़दीकी ब्रांच से लिया जा सकता है या इसे इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके साथ इंश्योर्ड व्यक्ति का मृत्यु सर्टिफिकेट, इंश्योर्ड व्यक्ति का जन्म सर्टिफिकेट (आयु के प्रमाण के लिए), मूल पॉलिसी डॉक्यूमेंट और इंश्योरर द्वारा अनुरोध किए गए किसी भी अन्य डॉक्यूमेंट जैसे संबंधित डॉक्यूमेंट प्रदान करने होते हैं.

इंश्योरर को सभी डॉक्यूमेंट प्राप्त होने के 30 दिनों के भीतर क्लेम सेटल करना पड़ता है. अगर आगे जांच की आवश्यकता पड़ती है, तो इंश्योरर को क्लेम की लिखित सूचना प्राप्त होने की तिथि से छह महीनों के भीतर इस जांच की सभी प्रक्रियाएं पूरी करनी पड़ती हैं.

अगर आप मेच्योरिटी क्लेम कर रहे हैं, तो पहले इंश्योरर बैंक डिस्चार्ज फॉर्म के साथ पॉलिसीधारक से संपर्क करता है. पॉलिसीधारक को यह फॉर्म भरना होता है और अनुरोध किए गए संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ इंश्योरर के यहां सबमिट करना होता है.

राइडर क्लेम के मामले में, जो अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करने पर पॉलिसीधारकों को प्राप्त होने वाले अतिरिक्त लाभ हैं, विधिवत भरा गया क्लेम फॉर्म और पॉलिसी की कॉपी इंश्योरर के यहां सबमिट करनी पड़ती है. प्रीमियम की माफी और क्रिटिकल इलनेस जैसे विभिन्न राइडर्स को अलग-अलग तरीकों से सेटल किया जाता है.

9 जीवन बीमा द्वारा किस प्रकार की मृत्यु को कवर नहीं किया जाता है?

हालांकि दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मृत्यु जीवन बीमा द्वारा कवर की जाती है, लेकिन इसमें कुछ अपवाद हैं. अगर इंश्योर्ड व्यक्ति किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल है या नशे या मादक पदार्थों के कारण मृत्यु होती है, तो इस प्रकार की मृत्यु को टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान में कवर नहीं किया जाता है. स्काई डाइविंग और बंजी जंपिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेने के दौरान इंश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु होने पर इसे ऐसे प्लान में कवर नहीं किया जाता है.

आत्महत्या के मामले में मृत्यु लाभ आमतौर पर बीमा कंपनियों के विवेकाधिकार पर निर्भर होते हैं. आमतौर पर, अगर इंश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु आत्महत्या के कारण शुरुआती 12 महीनों के भीतर हो जाती है तो लाभार्थियों को नॉन-लिंक्ड प्लान के मामले में भुगतान किए गए प्रीमियम से संचित राशि का 80 प्रतिशत और लिंक्ड प्लान के मामले में 100 प्रतिशत मिलता है.

टर्म इंश्योरेंस प्लान खुद से लगाई गई चोटों या HIV/AIDS जैसी यौन संचारित बीमारियों के कारण होने वाली मृत्यु को कवर नहीं करते हैं.

शराब या मादक पदार्थों के सेवन के कारण होने वाली मृत्यु भी टर्म प्लान द्वारा कवर नहीं की जाती है. इसी प्रकार नॉमिनी द्वारा क्लेम के लालच में पॉलिसीधारक की हत्या कर दिए जाने पर भी लाभ का भुगतान नहीं किया जाता है. किसी ऐसी मौजूदा बीमारी के कारण होने वाली मृत्यु को भी टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान में कवर नहीं किया जाता है जिसका खुलासा पॉलिसी खरीदते समय नहीं किया गया हो. सुनामी, भूकंप, बाढ़ आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाली मृत्यु टर्म इंश्योरेंस द्वारा कवर नहीं की जाती है, जब तक कि पॉलिसीधारक ने उस उद्देश्य के लिए राइडर का विकल्प नहीं चुना हो.

10 जीवन बीमा के क्या उपयोग हैं?

इससे टैक्स लाभ, आर्थिक सुरक्षा, परिवार के लिए फाइनेंशियल कवरेज, रिटायरमेंट प्लानिंग, भविष्य के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए निधि और आपकी पूंजी को बढ़ाने आदि जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

जीवन बीमा प्रोडक्ट्स के बारे में अधिक जानें

1 टर्म इंश्योरेंस के 3 लाभ क्या हैं?

प्रीमियम उचित होते हैं, आपका परिवार आपकी मृत्यु की स्थिति में फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित होता है और आप गंभीर बीमारियों और दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु के लिए कवरेज भी जोड़ सकते हैं.

2 क्या टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदना एक अच्छा विचार है?

टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदकर परिवार के लिए अपने फाइनेंशियल लक्ष्यों को प्राप्त करना और अपने रोजमर्रा के खर्चों को पूरा करना संभव है. अगर टर्म इंश्योरेंस लिया जाता है, तो इंश्योर्ड व्यक्ति के आश्रितों को फाइनेंशियल समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है.

3 क्या टर्म इंश्योरेंस में दुर्घटना में होने वाली मृत्यु को कवर किया जाता है?

टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में दुर्घटना में होने वाली मृत्यु को कवर किया जाता है. पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर सम इंश्योर्ड राशि का भुगतान किया जाएगा, चाहे मृत्यु का कारण हेल्थ संबंधी समस्या हो, दुर्घटना हो या अन्य कोई कारण हो.

4 टर्म लाइफ पॉलिसी के अंत में क्या होता है?

जब टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी प्लान समाप्त हो जाते हैं, तो पॉलिसीधारक को कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं होती है. पॉलिसीधारक को सूचित किया जाएगा कि पॉलिसी अब प्रभावी नहीं है; कोई प्रीमियम देय नहीं है, और कोई भी डेथ बेनिफिट प्रदान नहीं किया जाएगा.

5 टर्म लाइफ इंश्योरेंस के तहत मिलने वाले मृत्यु लाभ क्या हैं?

अगर आपकी अचानक मृत्यु हो जाती है, तो आपके आश्रितों को एकमुश्त रूप में मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है. लेकिन कुछ टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी रोजमर्रा के खर्चों में सहायता करने के लिए एकमुश्त राशि के साथ मासिक इनकम भी प्रदान करती हैं.

6 टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम क्या है?

फाइनेंशियल सुरक्षा के बदले आप इंश्योरेंस कंपनी को जो भुगतान करते हैं, उसे प्रीमियम कहा जाता है. प्रीमियम का भुगतान मासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक रूप से किया जा सकता है.

  • सेविंग
  • ULIP
  • रिटायरमेंट
  • चाइल्ड

1 सेविंग इंश्योरेंस प्लान क्या है?

सेविंग इंश्योरेंस प्लान एक प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी है जो आपको फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित भविष्य के लिए इन्वेस्ट करने की सुविधा देती है. ये प्लान आपको बचत की आदत विकसित करने में मदद करते हैं और अपने भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपकी सहायता करते हैं. सबसे महत्वपूर्ण रूप से, वे पॉलिसीधारक को लाइफ कवरेज प्रदान करते हैं, जिससे उनके परिवार का फाइनेंशियल भविष्य सुरक्षित हो जाता है.

2 आपको सेविंग इंश्योरेंस प्लान में क्यों इन्वेस्ट करना चाहिए?

अगर आप जोखिम से बचना चाहते हैं, लेकिन अपने भविष्य के फाइनेंशियल लक्ष्यों के लिए पैसे भी इकट्ठा करना चाहते हैं, तो एच डी एफ सी लाइफ गारंटीड इनकम इंश्योरेंस प्लान8 जैसा सेविंग इंश्योरेंस प्लान आपके लिए आदर्श हो सकता है. ये पॉलिसी लाइफ कवरेज प्रदान करती है, आपके प्रियजनों की सुरक्षा करती है और उन्हें कठिन समय में फाइनेंशियल सहायता देती है. इसके अलावा, यह आपको बचत की एक अनुशासित आदत विकसित करने और आपके भविष्य के लिए फंड तैयार में मदद करती है.

3 सेविंग इंश्योरेंस प्लान के क्या लाभ हैं?

जब आप एच डी एफ सी लाइफ संचय पर एडवांटेज9 जैसी सेविंग इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं, तो आपको फाइनेंशियल स्थिरता का लाभ मिलता है क्योंकि यह भविष्य के खर्चों को पूरा करने में आपकी मदद करने के लिए गारंटीड रिटर्न प्रदान करता है. यह प्लान पॉलिसीधारक को लाइफ कवरेज भी प्रदान करता है, जिससे आपको कुछ भी होने की स्थिति में आपके परिवार को फाइनेंशियल सुरक्षा मिलती है. ये प्लान इनकम टैक्स एक्ट 1961# के तहत टैक्स बचत के लिए भी पात्र हैं.

4 सेविंग इंश्योरेंस प्लान के टैक्स लाभ क्या हैं?

सेविंग इंश्योरेंस प्लान, इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C# और सेक्शन 10(10D)# के तहत टैक्स लाभ प्रदान करते हैं. प्रीमियम राशि, सेक्शन 80C# के तहत आपकी टैक्स योग्य आय से प्रति वर्ष ₹1, 50,000 तक की कटौती के लिए पात्र है. टैक्स लाभ के लिए पात्र होने के लिए आपका प्रीमियम सम अश्योर्ड के 10% से कम होना चाहिए. सेक्शन 10(10D) के तहत, पॉलिसी समाप्त होने पर देय मेच्योरिटी और इंश्योरेंस लाभ टैक्स-फ्री होते हैं.

5 मुझे लॉन्ग-टर्म या शॉर्ट-टर्म सेविंग इन्वेस्टमेंट प्लान में से कौन सा चुनना चाहिए?

आपके द्वारा सेविंग इन्वेस्टमेंट प्लान के लिए चुनी गई अवधि आपके लक्ष्य पर निर्भर करती है. अगर आप विदेश में छुट्टी मनाने या घर के रेनोवेशन जैसे किसी अल्पकालिक लक्ष्य के लिए बचत करना चाहते हैं, तो आप शॉर्ट टर्म प्लान का विकल्प चुन सकते हैं. लेकिन, अगर आप अपने बच्चे को कॉलेज भेजने, घर खरीदने या रिटायरमेंट के लिए बचत कर रहे हैं, तो आपको लॉन्ग-टर्म प्लान चुनना चाहिए.

6 एच डी एफ सी लाइफ का सेविंग प्लान क्यों चुनें?

एच डी एफ सी लाइफ स्थिर रिटर्न प्रदान करता है और हमारा इंडिविजुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो बेहतर है. इस प्रकार आपको और आपके प्रियजनों को फाइनेंशियल सुरक्षा मिलती है. हम कई प्लान और कस्टमाइज़ेशन के विकल्प प्रदान करते हैं, जिससे आपको अपनी फाइनेंशियल ज़रूरतों के लिए आदर्श सेविंग प्लान खोजने में मदद मिलती है.

Odisha Claim Odisha Claim
HDFC life
HDFC life

HDFC लाइफ

जीवन बीमा एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया

एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद जीवन बीमा पार्टनर है

हम एचडीएफसी लाइफ में नए प्रोडक्ट और सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यक्तियों को 'गर्व का जीवन' जीने में सक्षम बनाते हैं. हम दो दशकों से अधिक समय से जीवन बीमा प्लान - प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ प्रदान कर रहे हैं.

Life Insurance Popular Search

लोकप्रिय खोजें

नियम और शर्तें लागू*

1. इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के अनुसार. टैक्स लाभ, टैक्स कानूनों में बदलाव के अधीन हैं.
2. इस विकल्प का उपयोग 30 से अधिक किसी भी पॉलिसी वर्ष में किया जा सकता है, लेकिन पिछले 5 पॉलिसी वर्षों में नहीं किया जा सकता है. अगर लाइफ गोल या रिटर्न ऑफ प्रीमियम विकल्प चुना जाता है, तो यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती है.
3. पॉलिसी अवधि के दौरान टर्मिनल इलनेस के डायग्नोसिस के मामले में मृत्यु होने पर सम अश्योर्ड, अधिकतम रु. 2 करोड़ तक एक्सीलरेट किया जाएगा. यह सुविधा लाइफ और लाइफ प्लस विकल्प के लिए 80 वर्ष की आयु तक उपलब्ध है.
4. पॉलिसी अवधि के दौरान सर्वाइवल पर गारंटीड लाभ का भुगतान किया जाता है, बशर्ते प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान सभी देय प्रीमियम का भुगतान किया गया हो.
7. कैपिटल गारंटी के साथ लेवल कवर और कैपिटल गारंटी के साथ डीक्रिजिंग कवर प्लान विकल्पों के तहत उपलब्ध.
8. एच डी एफ सी लाइफ गारंटीड इनकम इंश्योरेंस प्लान UIN: 101N146V04. नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस सेविंग प्लान.
9. इस प्रोडक्ट में एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, लाइफ इंश्योरेंस प्लान एच डी एफ सी लाइफ संचय पर एडवांटेज (UIN: 101N136V03) का कवरेज उपलब्ध है.

बशर्ते सभी देय प्रीमियम का भुगतान किया गया है और पॉलिसी लागू है.

यह विकल्प 50 से 60 वर्ष की प्रवेश आयु के लिए उपलब्ध है.

#टैक्स लाभ इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 10 और अन्य प्रावधानों के तहत शर्तों के अधीन हैं. टैक्स कानून समय-समय पर बदल सकते हैं.

 #. कस्टमर से अनुरोध है कि वह इनकम टैक्स कानून के तहत आने वाली अपनी पर्सनल टैक्स देयताओं के संबंध में अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट से या पर्सनल टैक्स सलाहकार से टैक्स सलाह लें. 

^~. भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का मतलब है प्राप्त होने वाले कुल प्रीमियम, जिनमें कोई भी अतिरिक्त प्रीमियम, कोई भी राइडर प्रीमियम और टैक्स शामिल नहीं हैं. अगर ROP का विकल्प चुना गया है, तो भुगतान किए गए कुल प्रीमियम में बेस प्लान विकल्प के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम और ROP विकल्प के लिए भुगतान किए गए अतिरिक्त प्रीमियम शामिल होंगे. यह लाभ केवल लाइफ और लाइफ प्लस ऑप्शन में उपलब्ध है.

*. अन्य प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया वेबसाइट www.hdfclife.com पर प्रोडक्ट कैटेगरी पेज पर जाएं

** टैक्स लाभ, इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C और अन्य प्रावधानों के अधीन हैं. टैक्स कानून समय-समय पर बदल सकते हैं.

ARN - ED/04/24/10755-HI