• वेबपेज
  • डॉक्यूमेंट
  • एच डी एफ सी लाइफ क्लासिकएश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एच डी एफ सी लाइफ क्लासिकएश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एच डी एफ सी लाइफ क्लासिकएश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट

NRI कस्टमर्स के लिए

(पॉलिसी खरीदने के लिए)

(अगर आप हमारे मौजूदा कस्टमर हैं)

ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के लिए

(नए और जारी एप्लीकेशन)

ब्रांच खोजें

मौजूदा कस्टमर के लिए

(जारी की गई पॉलिसी)

फंड परफॉर्मेंस चेक करें

67,788 बार देखा गया

इस प्रोडक्ट को रेटिंग दें

एच डी एफ सी लाइफ कार्डिएक केयर क्यों लें?

हृदय से जुड़े रोगों की एक विस्तृत सूची है और उनमें से कोई भी रोग होने पर आपको फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित रखने के लिए एक नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

  • डायग्नोसिस/प्रोसीज़र के लिए फिक्स्ड एकमुश्त भुगतान पाएं, भले ही उसमें लगने वाला असल खर्च कितना भी हो.

  • समान या विभिन्न परिस्थितियों या प्रक्रियाओं के लिए मल्टीपल क्लेम करें1.

  • मेडिकल महंगाई के लिए पहले से तैयार रहने के लिए इंडेक्सेशन बेनिफिट.

  • लागू टैक्स नियमों के अनुसार टैक्स लाभ2.

  • डायग्नोसिस/प्रोसीज़र के लिए फिक्स्ड एकमुश्त भुगतान पाएं, भले ही उसमें लगने वाला असल खर्च कितना भी हो.

  • समान या विभिन्न परिस्थितियों या प्रक्रियाओं के लिए मल्टीपल क्लेम करें1.

  • मेडिकल महंगाई के लिए पहले से तैयार रहने के लिए इंडेक्सेशन बेनिफिट.

  • लागू टैक्स नियमों के अनुसार टैक्स लाभ2.

1. लागू सम इंश्योर्ड उपलब्ध होने तक एक ही या अलग-अलग स्थितियों के लिए क्लेम कवर किए जा सकते हैं.

2. इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के अनुसार टैक्स के बेनिफिट में बदलाव हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने फाइनेंशियल सलाहकार से संपर्क करें.

1. लागू सम इंश्योर्ड उपलब्ध होने तक एक ही या अलग-अलग स्थितियों के लिए क्लेम कवर किए जा सकते हैं.

2. इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के अनुसार टैक्स के बेनिफिट में बदलाव हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने फाइनेंशियल सलाहकार से संपर्क करें.

कई बेनिफिट. समान प्लान

एच डी एफ सी लाइफ कार्डियक केयर प्लान हॉस्पिटल के खर्चों सहित कई अन्य खर्चों को भी कवर करता है

अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी एक को या एक से अधिक बेनिफिट को एक साथ चुनें

  • बेस बेनिफिट
  • हॉस्पिटलाइजेशन पर मिलने वाले बेनिफिट
  • इंडेक्सेशन बेनिफिट
  • इनकम बेनिफिट

बेस बेनिफिट

पात्रता मापदंड चेक करें

एच डी एफ सी लाइफ कार्डियक केयर प्लान खरीदने से पहले

पात्रता मापदंड

पात्रता मापदंड

प्रवेश के समय न्यूनतम आयु (पिछले जन्मदिन के अनुसार)

18 वर्ष

प्रवेश के समय अधिकतम आयु (पिछले जन्मदिन के अनुसार)

65 वर्ष

न्यूनतम मेच्योरिटी की आयु (पिछले जन्मदिन के अनुसार)

23 वर्ष

अधिकतम मेच्योरिटी की आयु (पिछले जन्मदिन के अनुसार)

सिंगल पे: 70 वर्ष, रेगुलर पे: 75 वर्ष

पॉलिसी की अवधि

सिंगल पे: केवल 5 वर्ष, रेगुलर पे : 5 से 40 वर्ष

प्रीमियम भुगतान की फ्रीक्वेंसी

सिंगल पे, रेगुलर पे (पॉलिसी अवधि के बराबर)

प्रीमियम भुगतान मोड

सिंगल प्रीमियम, वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक

सम इंश्योर्ड (पॉलिसी शुरू होने पर)1

न्यूनतम ₹ 2,00,000

अधिकतम ₹ 50,00,000

प्रीमियम2

न्यूनतम रेगुलर पे ₹ 357.40

सिंगल पे ₹ 1313.20

अधिकतम रेगुलर पे ₹ 6,55,860

सिंगल पे ₹ 14,43,435

1. इंडेक्सेशन बेनिफिट के अनुसार अधिकतम सम इंश्योर्ड बढ़ सकता है 

2. प्रीमियम की राशि में टैक्स और अन्य शुल्क और अंडरराइटिंग का अतिरिक्त प्रीमियम, अगर कोई हो तो, शामिल नहीं है.

हेल्थ प्लान को समझना अब आसान है!

हमारे हेल्थ प्लान के बारे में जानने के लिए यह वीडियो देखें.


Youtube
Talk to Advisor

समझ नहीं आ रहा कि कौन सा बीमा लें?

एडवाइज़र से
अभी बात करें

Talk to Advisor

हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम बीमा प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं

पर्सनल जानकारी

वर्ष
वर्ष

फाइनेंशियल विवरण

आपके परिवार के भविष्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक जीवन बीमा यह हैः

0

यहां दिखाए गए वैल्यू केवल उदाहरण के लिए हैं. प्रदान की गई जानकारी के आधार पर परिणाम उत्पन्न किए जाते हैं. इसका उद्देश्य इन्वेस्टमेंट संबंधी निर्णय का आधार बनना नहीं है और केवल इसके आधार पर इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

एच डी एफ सी लाइफ कार्डिएक केयर के बारे में ज़रूरी सभी जानकारी पाएं

1 एच डी एफ सी लाइफ कार्डिएक केयर पॉलिसी क्या है?

एच डी एफ सी लाइफ लेकर आया है एच डी एफ सी लाइफ कार्डियक केयर, जो एक कॉम्प्रिहेंसिव कार्डियक केयर प्लान है और हृदय से जुड़ी 18 बीमारियों के मामले में तीन स्तर (हल्की, मध्यम और उच्च) की गंभीरताओं के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है. इसके अलावा, यह प्लान और भी सुविधाएं प्रदान करता है, जैसे:

  • कम/मध्यम गंभीरता वाली स्थिति के लिए क्लेम के मामले में शेष अवधि के लिए प्रीमियम की छूट

  • हॉस्पिटलाइजेशन बेनिफिट चुनने का ऑप्शन जो हॉस्पिटलाइजेशन की स्थिति में एकमुश्त बेनिफिट प्रदान करता है

  • समान या अलग-अलग स्थितियों के लिए कई क्लेम करने की सुविधा (लागू सम अश्योर्ड की सीमा तक)

2 मुझे एच डी एफ सी लाइफ कार्डिएक केयर पॉलिसी की आवश्यकता क्यों है?

आज के समय में हृदय रोग के मामले बढ़ रहे हैं और इसका असर कभी भी, किसी पर भी हो सकता है. इलाज की लंबी अवधि के अलावा, हृदय रोग से व्यक्ति के फाइनेंस पर भी असर पड़ सकता है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप न केवल अपनी सुरक्षा करें, बल्कि अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें, एच डी एफ सी लाइफ आपको एच डी एफ सी लाइफ कार्डियक केयर प्लान ऑफर करता है; यह एक विशेष प्लान है जिसका उद्देश्य हृदय रोग से जुड़ी फाइनेंशियल स्थिति में आपको सुरक्षित रखना है और यह सुनिश्चित करना है कि आप अपने परिवार या फाइनेंस की चिंता करने के बजाय, अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें सकें.

3 इस प्रोडक्ट के लिए उपलब्ध विभिन्न प्लान ऑप्शन कौन-से हैं?

कार्डियक केयर एक फिक्स्ड बेनिफिट प्लान है जो एक बेस बेनिफिट प्रदान करता है और इसके तहत कवर की गई किसी भी स्थिति के लिए आपको एकमुश्त बेनिफिट मिलते हैं. दिए जाने वाले बेनिफिट की राशि, स्थिति की गंभीरता के आधार पर अलग-अलग होती है. इसके अलावा प्लान निम्नलिखित वैकल्पिक बेनिफिट भी प्रदान करता है:

  • हॉस्पिटलाइजेशन बेनिफिट - कवर की गई बीमारियों के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होने के मामले में एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा

  • इंडेक्सेशन लाभ – पहले पॉलिसी वर्ष के बाद हर क्लेम फ्री वर्ष (जब पूरे साल कोई क्लेम नहीं किया जाता है) के लिए सम अश्योर्ड में 10% की बढ़ोतरी

  • इनकम बेनिफिट – उच्च गंभीरता की स्थिति के लिए क्लेम करने पर 5 वर्षों के लिए सम अश्योर्ड का 1% मासिक आय के तौर पर भुगतान किया जाता है.

इस प्लान के तहत, कस्टमर सिंगल ऑप्शन या मल्टीपल ऑप्शन को किसी भी संभावित कॉम्बिनेशन में चुन सकता है. पॉलिसी की शुरुआत पर ऑप्शनल बेनिफिट चुनना जरूरी होता है. ऑप्शनल बेनिफिट के तहत दिए जाने वाले सभी बेनिफिट, बेस बेनिफिट के अतिरिक्त होते हैं और बेस सम अश्योर्ड पर उनका कोई प्रभाव नहीं पड़ता.

5 प्रत्येक कैटेगरी/गंभीरता के तहत देय बेनिफिट क्या हैं?

नीचे बताई गई श्रेणी के तहत इन बेनिफिट का भुगतान किया जाएगा:

  • अधिक गंभीर श्रेणी – सम इंश्योर्ड का 100%

  • मध्यम गंभीर श्रेणी – सम इंश्योर्ड का 50%

  • कम गंभीर श्रेणी – सम इंश्योर्ड का 25%

पॉलिसी के तहत लागू सम इंश्योर्ड की समाप्ति तक बेनिफिट का भुगतान किया जाएगा.

6 इंडेक्सेशन के बेनिफिट कब तक मिलते हैं?

इंडेक्सेशन बेनिफिट तब तक जारी रहता है, जब तक मूल सम अश्योर्ड 200% तक न बढ़ जाए या आपके द्वारा कोई क्लेम न किया जाए (जो भी पहले हो).

7 क्या हॉस्पिटलाइजेशन बेनिफिट के तहत मिलने वाले ICU और नॉन-ICU रूम के बेनिफिट अलग-अलग होते हैं?

हां. हॉस्पिटलाइजेशन बेनिफिट के तहत दिए जाने वाले ICU और नॉन-ICU बेनिफिट एक दूसरे से अलग हैं और ये बेनिफिट अपनी संबंधित लिमिट के अधीन होंगे. अगर किसी एक रूम की लिमिट खत्म हो जाती है, तो दूसरे रूम की लिमिट जारी रहेगी. उदाहरण के लिए, अगर ICU बेनिफिट की लिमिट खत्म हो जाती है, तो भी नॉन ICU रूम का बेनिफिट जारी रहेगा.

8 कार्डियक केयर के लिए लागू प्रतीक्षा अवधि और सर्वाइवल अवधि क्या है?

प्रतीक्षा अवधि

प्लान की शुरुआत से:

जोखिम शुरू होने की तिथि से 180 दिनों की प्रतीक्षा अवधि लागू होगी.

रिवाइवल पर:

  1. अगर प्रीमियम की भुगतान तिथि के 60 दिनों के भीतर पॉलिसी को रिवाइव किया जाता है, तो बची हुई प्रतीक्षा अवधि, अगर कोई हो तो, लागू होगी.
  2. अगर प्रीमियम की भुगतान तिथि के 60 दिनों के बाद पॉलिसी को रिवाइव किया जाता है, तो नए सिरे से पूरे 180 दिनों की प्रतीक्षा अवधि लागू होगी

सर्वाइवल अवधि

इस प्लान के तहत कवर की गई बीमारी के होने की तिथि से 30 दिनों तक की सर्वाइवल अवधि लागू होती है.

10 क्या इस प्लान में कोई डेथ बेनिफिट मिलता है?

एच डी एफ सी लाइफ कार्डियक केयर प्लान का उद्देश्य हृदय की किसी भी प्रकार की स्थिति/प्रक्रिया के कारण होने वाले खर्चों में सहायता करना है. इसलिए इसके बेनिफिट बीमारी के पता लगने और इलाज के खर्च से जुड़े हैं और इसमें कोई डेथ बेनिफिट नहीं दिया जाता. 

11 क्या इस प्लान में कोई मेच्योरिटी बेनिफिट मिलता है?

नहीं, इस प्लान के तहत कोई मेच्योरिटी बेनिफिट नहीं दिया जाता है.

12 क्या इस प्लान में कोई सरेंडर बेनिफिट है?

इस प्लान के तहत सरेंडर बेनिफिट केवल सिंगल पे ऑप्शन को चुनने पर मिलेगा. सरेंडर के मामले में, जो सरेंडर वैल्यू देय होगी वह है

60% x (सिंगल प्रीमियम – U/W कॉस्ट) x (1 – M/P)

जहां,

UW लागत: मेडिकली अंडररिटन लाइफ के लिए ₹ 2,750

एम: जिस महीने में पॉलिसी सरेंडर की जाती है

P: पॉलिसी की अवधि के कुल महीने

13 क्या इस प्लान के तहत टैक्स में कोई बेनिफिट मिलेगा?

इस प्लान के लिए भुगतान की गई प्रीमियम पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80D के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है.

कृपया ध्यान दें कि टैक्स लाभ, टैक्स कानूनों में बदलाव के अधीन हैं.

नियम और शर्तें लागू*

  1. हृदय से जुड़ी मध्यम/कम गंभीरता वाली बीमारी के पहले क्लेम के बाद बकाया अवधि के लिए प्रीमियम में छूट दी जाती है.
  2. कवर की गई स्थितियों के कारण हॉस्पिटलाइजेशन के मामले में नॉन-ICU और ICU हॉस्पिटलाइजेशन के लिए क्रमशः 30 दिनों और 15 दिनों तक के लिए एकमुश्त भुगतान किया जाता है. इस बेनिफिट को शुरुआत में चुना जाना चाहिए और अतिरिक्त प्रीमियम देने पर यह बेनिफिट उपलब्ध है.

ARN: ED/07/21/24444-HI