• वेबपेज
  • डॉक्यूमेंट
  • एच डी एफ सी लाइफ क्लासिकएश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एच डी एफ सी लाइफ क्लासिकएश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एच डी एफ सी लाइफ क्लासिकएश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट

NRI कस्टमर्स के लिए

(पॉलिसी खरीदने के लिए)

(अगर आप हमारे मौजूदा कस्टमर हैं)

ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के लिए

(नए और जारी एप्लीकेशन)

ब्रांच खोजें

मौजूदा कस्टमर के लिए

(जारी की गई पॉलिसी)

फंड परफॉर्मेंस चेक करें

चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान

बच्चे का जन्म माता-पिता के लिए अपार खुशियां लेकर आता है.. लेकिन उसके भविष्य के खर्चों के लिए समझदारी से प्लान करना आवश्यक है.

क्या आपने अपने नन्हें फरिश्ते की महत्वाकांक्षाओं को पंख देने के लिए पर्याप्त बचत की है?? अगर नहीं, तो आज ही एक चाइल्ड प्लान लें


Email 1800-266-9777 (सभी दिन, 9 AM से 9 PM तक, टोल फ्री)
Francis Rodrigues फ्रांसिस रॉड्रिग्स

फ्रांसिस रॉड्रिग्स के पास बीमा क्षेत्र में एक दशक का लंबा अनुभव है, और वे एच डी एफ सी लाइफ में SVP, ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग की भूमिका में ऑनलाइन सेल्स चैनल के साथ-साथ डिजिटल और परफॉर्मेंस मार्केटिंग का प्रबंधन करते हैं. 2 दशकों के करियर में उन्हें शुरुआत से सेल्स चैनल और फंक्शनल टीम स्थापित करने का अच्छा खासा अनुभव रहा है.

LinkedIn profile

Author Profile लेखक:
Vishal Subharwal विशाल सुभरवाल

विशाल सुभरवाल एच डी एफ सी लाइफ में स्ट्रेटजी, मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, डिजिटल बिज़नेस और स्थिरता वाले पहलों का नेतृत्व करते हैं. वे पूरे संगठन के लिए स्ट्रेटजी बनाने और इसका सफल कार्यान्वन सुनिश्चित करने के लिए ज़िम्मेदार हैं.

LinkedIn profile

Reviewed By समीक्षाकर्ता:

चाइल्ड पॉलिसी में इन्वेस्ट क्यों करें?

  • Listing Bullet लगातार बढ़ती कॉलेज ट्यूशन फीस
  • Listing Bullet प्राइवेट स्कूल और विदेशी यूनिवर्सिटी की महंगी फीस
  • Listing Bullet भविष्य में होने वाले शादी के खर्चे
Why invest in child policies?

चाइल्ड प्लान

अपने बच्चे को एक मजबूत आधार प्रदान करके उसके भविष्य को सुरक्षित करें

इस पॉलिसी में, इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में इन्वेस्टमेंट जोखिम पॉलिसीधारक द्वारा वहन किए जाते हैं

एच डी एफ सी लाइफ क्लिक 2 वेल्थ - प्रीमियम वेवर ऑप्शन

इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट को जोड़ने वाला यूनिट लिंक्ड चाइल्ड प्लान

UIN: 101L133V03

प्रमुख विशेषताएं
  • अनलिमिटेड फ्री स्विचिंग के साथ 11 फंड ऑप्शन में से चुनने की सुविधा

  • प्रपोजर की मृत्यु होने पर, सभी भावी प्रीमियम माफ कर दिए जाएंगे .

  • जब आपका बच्चा 30 दिन का हो जाए तभी से प्लान करना शुरू कर दें

  • पहले 5 वर्षों के लिए अपने फंड मूल्य में विशेष वृद्धि के रूप में वार्षिक प्रीमियम का 1% प्राप्त करें1.

  • मेच्योरिटी पर मॉर्टेलिटी शुल्क (ROMC) वापसी : केवल बीमित व्यक्ति से संबंधित मॉर्टेलिटी शुल्क वापस किया जाएगा2.

Investment calculator

आपको अपने बच्चे के भविष्य के लिए कितनी बचत करनी चाहिए?

हमारे तेज़ और आसान कैलकुलेटर का उपयोग करें और जानें कि आपको कितनी बीमा राशि की आवश्यकता है.

आइए, कैलकुलेशन करें

पर्सनल जानकारी

वर्ष
वर्ष

फाइनेंशियल विवरण

आपके परिवार के भविष्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक जीवन बीमा यह हैः

0

आपके लिए सुझाए गए प्लान

यहां दिखाए गए वैल्यू केवल उदाहरण के लिए हैं. प्रदान की गई जानकारी के आधार पर परिणाम उत्पन्न किए जाते हैं. इसका उद्देश्य इन्वेस्टमेंट संबंधी निर्णय का आधार बनना नहीं है और केवल इसके आधार पर इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए.

इस पॉलिसी में, इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में इन्वेस्टमेंट जोखिम पॉलिसीधारक द्वारा वहन किए जाते हैं

एच डी एफ सी SL यंगस्टार सुपर प्रीमियम

आपके बच्चे के जीवन के बड़े अवसरों को फाइनेंस करने के लिए एक यूनिट लिंक्ड प्लान.

UIN: 101L068V03

प्रमुख विशेषताएं
  • किसी भी फंड या फंड के कॉम्बिनेशन में इन्वेस्ट करने का विकल्प चुनें

  • सेव और सेव-एन-गेन लाभ विकल्पों में से चुनने का विकल्प.  

  • दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु और गंभीर बीमारी के डायग्नोसिस की स्थिति में खुद को सुरक्षित करें.

  • अपने बच्चे की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, पॉलिसी के 5 वर्ष पूरे होने के बाद फंड से पैसे निकालने का विकल्प.

अपने बच्चे की शिक्षा की योजना बनाएं चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान के साथ


चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट का एक संयोजन प्रदान करता है. लाइफ इंश्योरेंस घटक गारंटी देता है कि आपको कुछ होने के बाद भी आपके बच्चे को फाइनेंशियल सुरक्षा प्राप्त होगी. इन्वेस्टमेंट पहलू आपको अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अपने फंड को बढ़ाने की सुविधा देता है. आप अपने बच्चे की उच्च शिक्षा और करियर लक्ष्यों को फाइनेंस करने के लिए खुद के बनाए गए इस कॉर्पस का उपयोग कर सकते हैं. चूंकि इन्वेस्टमेंट आपको अपने पैसे को बढ़ाने की सुविधा देता है, इसलिए यह बचत करने से बेहतर विकल्प है क्योंकि बचत महंगाई के प्रभावों का मुकाबला नहीं कर सकती है.

आपको चाइल्ड एजुकेशन प्लान की आवश्यकता क्यों है?


आइए देखें कि चाइल्ड एजुकेशन प्लान आपको कैसे लाभ दे सकता है:

  • यह प्लान जीवन बीमा और आपके बच्चे के फाइनेंशियल भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इन्वेस्टमेंट के माध्यम से आपके धन को बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है.

  • यह प्लान यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि आपके बच्चे को मेच्योरिटी पर एकमुश्त भुगतान के साथ मनचाही शिक्षा प्राप्त हो.

  • चाइल्ड प्लान यह सुनिश्चित करते हैं कि आप अपने बच्चे के भविष्य के लिए बचत और इन्वेस्ट करने की आदत विकसित करें, जो आपको महंगाई के प्रभावों से निपटने में सक्षम बनाता है.

  • यह प्लान सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करता है जो किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना में आपको कुछ हो जाने पर आपके बच्चे को फाइनेंशियल सहायता प्रदान करता है.

चाइल्ड प्लान के प्रकार


अपने बच्चे के फाइनेंशियल भविष्य की सुरक्षा के लिए, आप निम्न प्रकार के चाइल्ड प्लान में से चुन सकते हैं:

1. चाइल्ड यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIPs)
ULIP इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट दोनों के अवसर प्रदान करता है. हर साल अपने प्लान को जारी रखने के लिए आप जिस राशि का भुगतान करते हैं, वह दो भाग में विभाजित हो जाती है. एक भाग का इस्तेमाल लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम के रूप में किया जाता है जबकि दूसरे भाग को कई फंड में इन्वेस्ट किया जाता है. क्योंकि आप इक्विटी में इन्वेस्ट कर सकते हैं, इसलिए इस बात की थोड़ी चिंता बनी रहती है कि मार्केट का उतार-चढ़ाव आपके धन में वृद्धि को कैसे प्रभावित करेगा.

2. चाइल्ड सेविंग प्लान
चाइल्ड सेविंग प्लान आपको इन्वेस्ट करने की अनुमति देते हैं लेकिन वे मार्केट के रिटर्न और जोखिम से जुड़े नहीं होते हैं.. ये प्लान लाइफ कवर, मेच्योरिटी लाभ और टैक्स सेविंग प्रदान करते हैं, जो इन्हें एक अच्छा और सुरक्षित विकल्प बनाता है.

चाइल्ड प्लान कैसे काम करते हैं?


चाइल्ड प्लान माता-पिता को लाइफ कवर राशि चुनने और अपने बच्चे के भविष्य के लिए पैसा कैसे और कहां इन्वेस्ट करना है, यह चुनने की अनुमति देते हैं. अगर पॉलिसी अवधि के दौरान इंश्योर्ड माता-पिता को कुछ भी होता है, तो बच्चे को भुगतान प्राप्त होता है. हम एक उदाहरण के माध्यम से बेहतर तरीके से समझ सकते हैं कि ये पॉलिसी कैसे काम करती हैं. श्री कुमार अपने 7-वर्षीय बेटे के लिए 10-वर्षीय चाइल्ड प्लान खरीदते हैं. वह अपने बच्चे के भविष्य के लिए इन्वेस्ट की जाने वाली राशि का वार्षिक भुगतान करने का विकल्प चुनते हैं. पॉलिसी खरीदने के सात वर्ष बाद, श्री कुमार के साथ एक घातक दुर्घटना हो जाती है. क्लेम करने के बाद, उनका बेटा नियमित भुगतान प्राप्त करता है, जो प्लान के लाभों का एक हिस्सा है. श्री कुमार के बेटे को शेष तीन प्रीमियम का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. मेच्योरिटी पर, उसे शेष मेच्योरिटी लाभ राशि प्राप्त होगी, जिसका उपयोग वह अपनी उच्च शिक्षा के लिए कर सकता है.

चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं


जब आप चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान खरीदते हैं, तो आपको ये लाभ मिलते हैं:

1. अपने बच्चे की शिक्षा के लिए एक कोष बनाना
एक माता-पिता के रूप में, आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपके बच्चे के पास वह सब कुछ हो जो उसे सफल होने के लिए चाहिए. चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान के साथ, आप उनकी भावी शिक्षा के लिए एक बड़ा कोष बना सकते हैं. केवल बचत करने के बजाय इन्वेस्ट करके, आप अपने बच्चे को विदेश में उच्च शिक्षा दिला सकते हैं या भारत में सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों के लिए भुगतान कर सकते हैं.

2. महंगाई का मुकाबला करने वाले रिटर्न
अगर आप मार्केट-लिंक्ड चाइल्ड प्लान चुनते हैं, तो आप अपने इन्वेस्टमेंट पर 10-12% के बीच रिटर्न पा सकते हैं. चूंकि, वर्तमान में महंगाई लगभग 6% है, इसलिए आपका इन्वेस्टमेंट आपको आसानी से महंगाई से लड़ने में मदद कर सकता है.

3. आपातकालीन स्थितियों के लिए आंशिक निकासी
अगर कोई मेडिकल एमरजेंसी आती है, तो आप अपने बच्चे के इलाज का भुगतान करने के लिए पॉलिसी के तहत आंशिक निकासी कर सकते हैं. 

चाइल्ड प्लान खरीदने के लिए गाइड

1 चाइल्ड प्लान क्या हैं?

चाइल्ड प्लान सही आयु में आपके बच्चे की भविष्य की आवश्यकताओं के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करने में मदद करते हैं. एक माता-पिता के तौर पर आप अपने बच्चे के भविष्य को ऐसे प्लान से सुरक्षित कर सकते हैं जिनमें बच्चों के लिए इंश्योरेंस प्लान और बच्चों के एजुकेशन प्लान शामिल हों.

2 आपको चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान की आवश्यकता क्यों है?

यह आपके बच्चे की भविष्य की जरूरतों जैसे उच्च शिक्षा आदि के नियमित रूप से इन्वेस्टमेंट के साथ पर्याप्त बचत करने का सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि ऐसी जरूरतों को पूरा करना महंगा हो सकता है.

चाइल्ड प्लान की फाइनेंशियल प्रोटेक्शन वाली सुविधाओं से यह सुनिश्चित होता है कि आपकी अनुपस्थिति में भी आपके बच्चे का भविष्य बेहतर हो.

3 एच डी एफ सी लाइफ का चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान आपकी मदद कैसे करता है?

एच डी एफ सी लाइफ के प्लान में चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान और एजुकेशन पॉलिसी शामिल हैं.

बच्चों के इन प्लान की कई विशेषताओं के कारण ये सुरक्षा और बचत का सबसे बढ़िया संयोजन उपलब्ध कराते हैं और इसलिए ये आपके बच्चे के लिए सबसे सही बर्थडे गिफ्ट हैं.

4 चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान क्यों आवश्यक है, इसके 3 कारण

बच्चा अपने माता-पिता की सबसे बड़ी खुशी होता है. अच्छा माता-पिता होना भी एक मुश्किल काम है. आपको अपने बच्चों की खुशहाली की चिंता रहती है. आप उम्मीद करते हैं कि आप अपने बच्चों के लिए जो निर्णय लेते हैं वे सही हों. आप अपने बच्चों को एक जिम्मेदार व्यक्ति बनाना चाहते हैं. अगर दुर्भाग्यवश आपके साथ कुछ अनचाही घटना होती है, तो यह सबसे जरूरी होता है कि आप ऐसी स्थितियों के लिए पहले से अपने परिवार के बेहतर भविष्य की प्लानिंग करके रखें. आपको अपने परिवार को वे सभी चीजें देनी चाहिए, जो एक सुखद जीवन जीने के लिए जरूरी हैं. अपने परिवार की जरूरतों को कम महत्व नहीं देना चाहिए. अपने बच्चे के भविष्य को समझदारी से बेहतर बनाने के लिए, आपके पास चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान होना आवश्यक है. यहां बस तीन ऐसे सबसे महत्वपूर्ण कारण बताए गए हैं जिनकी वजह से आपको एक अच्छे चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान की जरूरत होती है:

अपने बच्चे को शिक्षित करना

सबसे बुनियादी और आवश्यक चीज, जो हर बच्चे को चाहिए, वह है शिक्षा. जब आपके बच्चे को शिक्षित करने की बात आती है तो आपको समझौता नहीं करना चाहिए. आप अपने बच्चे को जितना शिक्षित करते हैं, उनका भविष्य उतना अधिक बेहतर होने की संभावनाएं होती हैं. हालांकि, शिक्षा की कीमत बढ़ती जा रही है. प्राइवेट स्कूल और अच्छे कॉलेज बहुत अधिक फीस वसूलते हैं. चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान होने से आपके बच्चे को शिक्षित करने के खर्च में मदद मिल सकती है.

पढ़ाई के अलावा भी ऐसी कई गतिविधियां है जिनमें आपका बच्चा भाग ले सकता है. वे एक उभरते हुए स्पोर्ट्समैन और स्पोर्ट्सवुमन हो सकते हैं या युवा चित्रकार हो सकते हैं. आप चाहेंगे कि आपका बच्चा बड़े सपने देखें और उन सपनों को पूरा भी करें. अपने बच्चे और उसके जुनून के बीच पैसे की कमी न आने दें. चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी आपको एक ऐसा फंड बनाने में मदद करेगी जिसे आपका बच्चा उसके बेनिफिट के अनुसार निकाल सकेगा.

कॉर्पस बनाना

एक दिन आपके बच्चे की शादी हो जाएगी. ऐसे खुशी के मौके को आप पूरे उत्साह से सेलिब्रेट करना चाहेंगे. ऐसे मौके पर आप खर्चों में कोई कंजूसी नहीं करना चाहेंगे. अगर आपको शादी के सभी समारोह का प्रबंध करना है तो यह बिल्कुल सही साबित होगा. अगर आपकी बेटी है, तो आपको फाइन ज्वेलरी और दुल्हन के सभी साज-सामान जैसे खर्च उठाने होंगे. अगर आपका बेटा है, तो आप विवाह संस्कार के सभी खर्च उठाना चाहेंगे. आप कभी भी खुद को ऐसी स्थिति में नहीं देखना चाहेंगे कि आप अपने ही बच्चे के विवाह का खर्च न उठा पाएं. यह समय वास्तव में आपके बच्चे की खुशी का होता है. अपने बच्चे की खुशी के रास्ते में पैसों की कमी न आने दें.

आपका बच्चा गाड़ी चलाना सीख सकता है. आप उसे स्कूटर, मोटरसाइकिल या कार देकर सरप्राइज दे सकते हैं. इस तरह के खर्चों को कवर करने के लिए आपके पास कोई साधन तो होना चाहिए. किसी दिन आपका बच्चा खुद का घर खरीदने के बारे में सोचेगा. घर खरीदना बेहद जरूरी है और इस तरह के स्वतंत्र फैसले में अपने बच्चे को प्रोत्साहित करने के लिए आप उसकी प्रॉपर्टी के लिए भुगतान करने में मदद कर सकते हैं. अपने बच्चे के लिए कॉर्पस बनाना उन सबसे बड़े गिफ्ट में से एक है जो आप उसे दे सकते हैं. यह एक कारण है जिसकी वजह से चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी बेहद जरूरी होती हैं.

जिम्मेदार नौजवान

आप अपने बच्चे के लिए सबसे अच्छा काम यह कर सकते हैं कि आप खुद को एक बेहतरीन उदाहरण के तौर पर पेश करें. बच्चे उदाहरण से ही तो सीखते हैं. सुपरमैन, स्पाइडर-मैन, बैटमैन, वंडर वुमन और अन्य सुपरहीरो के अलावा, बच्चे अपने माता-पिता से भी बहुत कुछ सीखते हैं. बच्चे अपने माता-पिता से सीखते हैं और उनके व्यवहार को देखकर उसका अनुकरण करते हैं, और हमें यह याद रखना जरूरी है कि आपके व्यवहार का बच्चों पर गहरा असर होता है.

माता-पिता के तौर पर लिए गए आपके फैसले का इस बात पर बहुत असर होता है कि आपका बच्चा आगे चलकर कैसा व्यक्ति बनता है. यह बहुत ही आम बात है कि जब आपके बच्चों की बात आती है तो आप जल्दबाजी में और लापरवाही से कोई फैसला नहीं करना चाहते. अपने बच्चे के लिए इंश्योरेंस प्लान खरीदना एक बहुत ही अच्छा फैसला है. जब बच्चे आपको, अर्थात अपने माता-पिता को अच्छे फैसले का उपयोग करते हुए देखेंगे, तो वे भी भविष्य में अच्छे फैसले लेंगे.

अच्छी बात यह है कि आप एच डी एफ सी लाइफ से अपने बच्चे के लिए इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं. आप अपने बच्चे के लिए ऐसा कॉर्पस बना सकते हैं जिसमें से जरूरत पड़ने पर पैसे निकाले जा सकें और इसके साथ ही अपने बच्चे को आर्थिक रूप से जिम्मेदार रहने के गुण भी सिखा सकते हैं. सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि जब आपके पास चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान होता है, तो आप अपने बच्चे के जीवन और उनके भविष्य से जुड़ी बड़ी से बड़ी परेशानियों का सामना कर सकते हैं. यह बात तो तय है कि जब आप चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान खरीदते हैं, तो आप अपने बच्चे और परिवार के बाकी लोगों के भविष्य के लिए सबसे अच्छा फैसला लेते हैं.

5 सही चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान कैसे चुनें?

चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान की आवश्यकता पहचानना इस प्लान को चुनने की दिशा में पहला कदम है. अपनी जरूरतों के लिए सही प्लान को शॉर्टलिस्ट करने के लिए इन तीन चरणों का पालन करें:

  1. अपने लक्ष्य और इन्वेस्ट की जाने वाली राशि तय करें. भविष्य में अपने बच्चे की शिक्षा या विवाह पर खर्च की जाने वाली राशि का अनुमान लगाकर देखें. ऐसा करके, आप प्रीमियम की राशि और पॉलिसी की अवधि चुन सकेंगे.
  2. पॉलिसी की अवधि के बाद, आपको सम अश्योर्ड को कैलकुलेट करने के लिए फाइनेंशियल एक्सपर्ट से बात करनी चाहिए या खुद उस पर रिसर्च करनी चाहिए. टर्म प्लान, सेविंग प्लान से लेकर ULIP प्लान तक सभी प्लान देखें और वह प्लान चुनें जो आपके फाइनेंशियल लक्ष्यों को पूरा करता हो.
  3. मार्केट में उपलब्ध विभिन्न प्लान की तुलना करें और आपके लिए उपयुक्त प्लान शॉर्टलिस्ट करें. संबंधित मापदंडों की तुलना करें और उसे चुनें जो आपकी जरूरतों के अनुसार सबसे उपयुक्त हो.

6 चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान में कितना इन्वेस्ट करना चाहिए?

अगर आपके पास अनुमानित आंकड़े हैं, तो आपके लिए अपने इन्वेस्टमेंट को प्लान करना बहुत आसान है, लेकिन अपने बच्चे की शिक्षा की लागत का अनुमान लगाना या उनके बिजनेस या विवाह के लिए फंड का अनुमान लगाना आसान नहीं है.

इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग करने से पहले, आपके बच्चे की वर्तमान आयु के आधार पर समय का ध्यान रखें. यह निर्धारित करें कि आपका बच्चा अंडरग्रेजुएट, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री पाने के लिए अपने ही देश में पढ़ाई करना चाहेगा या फिर विदेश में. उस देश में वर्तमान शिक्षा की लागत के बारे में रिसर्च करें और महंगाई की दर को भी ध्यान में रखें. आने वाले वर्षों में अपने इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाले रिटर्न की उचित दर पर एक सटीक अनुमान लगाएं. और इन पैरामीटर को सॉर्ट करने के बाद, इस फाइनेंशियल लक्ष्य को पूरा करने के लिए जरूरी हर महीने की सेविंग को कैलकुलेट करें.

7 चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

आपके बच्चों के लिए इंश्योरेंस प्लान शुरू करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट का एक स्टैंडर्ड सेट यह है:

  1. पते का प्रमाण: पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड कोई भी डॉक्यूमेंट चलेगा.
  2. पॉलिसी फॉर्म: इस फॉर्म में प्लान की पूरी जानकारी और आपके द्वारा चुनी गई शर्तों का विवरण होगा.
  3. इनकम प्रूफ: अपने बच्चों के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने वाले माता-पिता को प्रीमियम का भुगतान करने के लिए इनकम का स्रोत दिखाना होगा जैसे सैलरी सर्टिफिकेट.
  4. आइडेंटिटी प्रूफ: भारत में आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले गए आइडेंटिटी प्रूफ में PAN कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID आदि शामिल हैं.
  5. आयु का प्रमाण: आप अपनी पासपोर्ट की कॉपी, जन्म प्रमाणपत्र या अपनी पढ़ाई की मार्कशीट जमा कर सकते हैं.

8 चाइल्ड इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस

चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान शॉर्टलिस्ट करते समय, वही इंश्योरर चुनें जिसका क्लेम सेटलमेंट अनुपात बहुत अधिक हो. इससे यह सुनिश्चित होगा कि मुसीबत के समय आपका क्लेम बिना किसी देरी के प्रोसेस किया जाएगा. अपने क्लेम को प्रोसेस करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को पूरा करें

  1. जब किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण क्लेम करना पड़ता है, तो बिना कोई देरी किए इंश्योरेंस कंपनी को सूचित करें. आप यह काम कॉल से, ईमेल भेजकर या पास की किसी ब्रांच में जाकर कर सकते हैं.
  2. क्लेम फॉर्म के साथ, पॉलिसी नंबर, घटना की तिथि और कारण, नॉमिनी आदि जैसी जानकारी दें.
  3. सभी सहायक डॉक्यूमेंट और रिपोर्ट दें.
  4. इंश्योरेंस कंपनी द्वारा नियुक्त एसेसर आपके मामले को और जमा किए गए डॉक्यूमेंट को वेरिफाई करेगा.
  5. अगर वह संतुष्ट होता है और कोई अन्य जांच की जरूरत नहीं होती है, तो आमतौर पर डॉक्यूमेंट सबमिट करने के 30 दिनों के भीतर क्लेम बेनिफिट ट्रांसफर कर दिया जाता है.

समझें कि चाइल्ड प्लान क्या हैं!

हमारे चाइल्ड प्लान के बारे में जानने के लिए यह वीडियो देखें.


इन चाइल्ड प्लान राइडर्स के साथ अतिरिक्त बेनिफिट जोड़ें

ये आपके जीवन में आने वाले अतिरिक्त जोखिमों से निपटने में आपकी मदद करते हैं.
  • icon

    एच डी एफ सी लाइफ इनकम बेनिफिट ऑन एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी राइडर

    UIN: 101B013V03

    दुर्घटना के कारण पूर्ण स्थायी विकलांगता की स्थिति में अपने सम अश्योर्ड से अधिक अतिरिक्त इनकम लाभ प्राप्त करें.

    डाउनलोड करें
  • icon

    एच डी एफ सी लाइफ क्रिटिकल इलनेस प्लस राइडर

    UIN: 101B014V02

    अगर निर्दिष्ट की गई किसी भी गंभीर बीमारी का डायग्नोसिस किया जाता है, तो हम राइडर सम अश्योर्ड के बराबर एकमुश्त राशि का भुगतान करते हैं.

    डाउनलोड करें
Child Plans Popular Search

समझ नहीं आ रहा कि कौन सा बीमा लें?

एडवाइज़र से
अभी बात करें

Child Plans Popular Search

हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे बेहतर इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं

चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान - सामान्य प्रश्न

हम आपको चाइल्ड प्लान के बारे में जरूरी सभी जानकारी देंगे.

1 चाइल्ड प्लान से पैसे कब निकाल सकते हैं?

चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें माता-पिता पॉलिसी के मेच्योर होने का इंतजार किए बिना कई हिस्सों में अपने फंड से पैसे निकाल सकते हैं. माता-पिता अपने जीवन के विभिन्न चरणों में अपने बच्चों की फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने के लिए यह ऑप्शन चुनते हैं. पॉलिसी के पांच वर्ष पूरे होने के बाद फंड से एकमुश्त आंशिक निकासी की जा सकती है, बशर्ते बीमित व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष हो. आंशिक निकासी की अनुमति नहीं दी जाती है क्योंकि इससे पॉलिसी समाप्त हो जाएगी.

2 क्या चाइल्ड प्लान टैक्स फ्री है?

चाइल्ड प्लान पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 10(10D) के तहत मृत्यु या मेच्योरिटी क्लेम प्रॉफिट पर टैक्स बेनिफिट लागू होते हैं. इंश्योरेंस प्लान में भुगतान किए गए प्रीमियम पर भी सेक्शन 80C के तहत टैक्स में कटौती होती है. टैक्स के प्रचलित कानूनों के अनुसार बेनिफिट दिए जाते हैं.

3 चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान कब खरीदना चाहिए?

चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान खरीदने का कोई सही समय नहीं होता है. आपको यह प्लान तब खरीदना चाहिए जब आप तैयार हों और जितनी पहले लें, उतना बेहतर होता है. विशेषज्ञों के अनुसार, बच्चे के जन्म के 90 दिनों के भीतर चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान शुरू करना सबसे बेहतर होता है क्योंकि आखिकार आपको चक्रवृद्धि ब्याज का भी लाभ लेना है. माता-पिता जितनी जल्दी अपने बच्चे के लिए प्लान शुरू करते हैं, उतना ही जोखिम कम होता है और उन्हें बेहतर रिटर्न मिलते हैं.

4 चाइल्ड प्लान आपके बच्चे के भविष्य को कैसे सुरक्षित करेगा?

चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान, इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ इंश्योरेंस प्लान भी हैं जो समय के साथ-साथ आपकी राशि को जमा करते जाते हैं और आपके बच्चे के भविष्य की फाइनेंशियल जरूरतों के लिए प्लानिंग करने में मदद करते हैं. मेच्योरिटी पर, बच्चे को उसकी शिक्षा या विवाह के खर्चों को कवर करने के लिए एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है.

इन प्लान में प्रीमियम में छूट (WoP) की सुविधा मिलती है, जो माता-पिता की निर्धारित अवधि में मृत्यु होने पर लागू होती है. दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में, सम अश्योर्ड का भुगतान नॉमिनेट किए गए लाभार्थी को कर दिया जाता है, जबकि इंश्योरेंस कंपनी, पॉलिसी की शेष अवधि के लिए बचे हुए प्रीमियम का भुगतान करना जारी रखती है. पॉलिसी की मेच्योरिटी के बाद, बच्चे को यहां बताए अनुसार मेच्योरिटी की राशि मिलती है.

आप इन्वेस्टमेंट की अवधि के दौरान चाइल्ड प्लान से पैसे निकाल सकते हैं. इस राशि का इस्तेमाल बच्चे को आने वाली किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए किया जा सकता है और परिवार पर पड़ने वाले फाइनेंशियल बोझ को कम किया जा सकता है. 

चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी में इन्वेस्ट करके माता-पिता अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने की अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए सही कदम उठा सकते हैं.

5 चाइल्ड लाइफ कवरेज क्या है?

चाइल्ड लाइफ कवरेज उस निर्धारित राशि को कहा जाता है जो पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसीधारक के साथ कुछ अप्रत्याशित घटना होने पर नॉमिनी को दी जाती है.

6 क्या मैं अपने 15 वर्ष के बच्चे के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान खरीद सकता/सकती हूं?

हां, आप अपने 15 वर्ष के बच्चे के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं. हालांकि, जब इन्वेस्टमेंट की बात आती है, तो आप जितनी जल्दी शुरू करेंगे उतना बेहतर होगा.

7 नॉमिनी और लाभार्थी में क्या अंतर है?

चाइल्ड प्लान के अनुसार, अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक को कुछ हो जाता है तो पॉलिसीधारक के बच्चे और उसकी फाइनेंशियल जिम्मेदारियों की देखरेख नॉमिनी करता है. यह नॉमिनी की जिम्मेदारी होती है कि वह यह सुनिश्चित करे कि राशि निर्धारित व्यक्ति के पास ही जाए. लाभार्थी वह बच्चा या व्यक्ति होता है जिसे पॉलिसी से मिलने वाली राशि का भुगतान किया जाता है. कुछ स्थितियों में, नॉमिनी और लाभार्थी दोनों एक ही व्यक्ति हो सकता है.

8 चाइल्ड प्लान में लाभार्थी या नॉमिनी होना क्यों जरूरी है?

लाभार्थी वह व्यक्ति होता है जिसे पॉलिसीधारक से या माता-पिता से भुगतान मिलता है. माता-पिता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका लाभार्थी ऐसा व्यक्ति हो जो प्लान के बेनिफिट पाने की जिम्मेदारी को संभाल सकता हो. अगर ऐसा नहीं हो, तो उन्हें एक जिम्मेदार नॉमिनी नियुक्त करना चाहिए.

चाइल्ड इंश्योरेंस के बारे में आपको बस यही बातें जानना जरूरी है.

हम आपको जीवनभर के लिए सही इंश्योरेंस लेने का फैसला करने में मदद करते हैं.

इस प्लान का सैम्पल पॉलिसी डॉक्यूमेंट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

लोकप्रिय खोजें

  1. सिंगल प्रीमियम के लिए, केवल शुरुआत में सिंगल प्रीमियम का 1% स्पेशल एडिशन है.
  2. यह प्रीमियम में छूट वाले ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.

ARN: ED/06/22/29312-HI