• वेबपेज
  • डॉक्यूमेंट
  • एच डी एफ सी लाइफ क्लासिकएश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एच डी एफ सी लाइफ क्लासिकएश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एच डी एफ सी लाइफ क्लासिकएश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट

NRI कस्टमर्स के लिए

(पॉलिसी खरीदने के लिए)

(अगर आप हमारे मौजूदा कस्टमर हैं)

ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के लिए

(नए और जारी एप्लीकेशन)

ब्रांच खोजें

मौजूदा कस्टमर के लिए

(जारी की गई पॉलिसी)

फंड परफॉर्मेंस चेक करें

पेंशन कैलकुलेटर

  • 01

    पर्सनल जानकारी

  • 02

    इनकम का विवरण

  • 03

    सेविंग के लिए इन्वेस्टमेंट

  • 04

    खर्च

  • 05

    संक्षिप्त जानकारी

01 पर्सनल जानकारी

वर्ष
18 18 50
वर्ष
40 40 60

पेंशन कैलकुलेटर महंगाई और अप्रत्याशित खर्चों पर विचार करने के साथ-साथ आपको यह पता लगाने में मदद करता है कि रिटायरमेंट के बाद आपको कितनी राशि चाहिए. यह आपको यह भी बताता है कि नियमित रूप से कितना इन्वेस्ट करना है, साथ ही यह अनुमान लगाता है कि कई वर्षों के आपके इन्वेस्टमेंट के आधार पर आप रिटायरमेंट पर कितनी एकमुश्त राशि की अपेक्षा कर सकते हैं.

रिटायरमेंट की प्लानिंग बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि जब आपकी नियमित आय बन्द हो जाती है, लेकिन खर्च कम नहीं होते हैं. महंगाई वर्षों के दौरान जीवनयापन की लागत को बढ़ाती है और चूंकि लोग लंबे समय तक जीवित रहते हैं, यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आपके पैसे रिटायरमेंट के बाद आरामदायक जीवन जीने में आपकी मदद करेंगे.

पेंशन की गणना कैसे करें?

How to Calculate Pension

उस पेंशन की गणना करने के लिए एक आसान फार्मूला है जो आपको अपने रिटायरमेंट के वर्षों में अपनी इच्छानुसार लाइफस्टाइल जीने के लिए चाहिए होगी. पेंशन गणना का यह फॉर्मूला साधारण आधार पर कार्य करता है. यह आपसे आपकी आयु, अपेक्षित सेवानिवृत्ति आयु, आपकी वर्तमान आय और आपके मासिक खर्चों और आज तक किए गए निवेशों के बारे में बुनियादी जानकारी मांगता है. यह पेंशन गणना की गणना सही ढंग से करने में मदद करता है और आपको यह अंदाजा मिलता है कि आपको अब से रिटायरमेंट तक नियमित रूप से कितना इन्वेस्ट करने की आवश्यकता है ताकि अपने रिटायरमेंट जीवन के लक्ष्यों को पूरा कर सकें और लाइफस्टाइल बरकरार रहे. यह आपको अपने रिटायरमेंट वर्षों में वांछित पेंशन राशि की गणना करने और उसके अनुसार प्लान करने में मदद करेगा.

आइए 35 वर्षीय महिला का उदाहरण लें जो ₹50,000 का मासिक वेतन अर्जित करती है और 60 की उम्र में रिटायर होने की योजना बनाती है, उस कॉर्पस को देखना चाहती है जो रिटायरमेंट पर चाहिए होगा. उसे वर्तमान इन्वेस्टमेंट स्तर और वर्तमान मासिक खर्चों को जोड़ कर बस इन विवरणों को ऑनलाइन डालना होगा. ऑनलाइन पेंशन कैलकुलेटर रिटायरमेंट के बाद लाइफस्टाइल के लिए उपयुक्त कॉर्पस प्राप्त करने के लिए आने वाले वर्षों में आवश्यक इन्वेस्टमेंट की सटीक गणना करेगा.

 

पेंशन कैलकुलेटर कैसे काम करता है?

How does a Pension Calculator work

पेंशन कैलकुलेटर आयु, वर्तमान आय, सेविंग और इन्वेस्टमेंट और आपके नियमित खर्चों जैसे व्यक्तिगत विवरण को ध्यान में रखता है और फिर आपकी वांछित रिटायरमेंट आयु मांगता है. इन विवरणों के आधार पर, पेंशन कैलकुलेटर फॉर्मूला यह गणना करता है कि रिटायरमेंट के बाद आसान जीवन के लिए आपको अपने फंड को कितना बढ़ाना होगा.

पेंशन कैलकुलेटर आपको पेंशन की सटीक गणना करने और सही पेंशन प्लान चुनने में मदद करता है जिसमें आप रिटायरमेंट के बाद अपने फाइनेंशियल लक्ष्यों को पूरा करने के लिए इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं. इसमें इस्तेमाल किया जाने वाला पेंशन गणना फॉर्मूला आपको रिटायरमेंट के बाद अपने जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आवश्यक पेंशन की गणना करने में मदद करेगा और अक्सर आपके नियमित और अप्रत्याशित खर्चों के लिए फंड प्रदान करेगा. भारत में एक अच्छा पेंशन कैलकुलेटर आपको उस मासिक पेंशन का पता लगाने में मदद करेगा जिसकी आपको बिना किसी चिंता के अपने सुनहरे वर्षों में आरामदायक जीवन जीने के लिए आवश्यकता होगी. यह आपको आश्रितों का आर्थिक रूप से सहारा देने में भी मदद करेगा, आपको अपने शौक पूरे करने या वृद्धावस्था में आने वाले वाले किसी अप्रत्याशित खर्च को पूरा करने में मदद करेगा. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार आदर्श रिटायरमेंट कॉर्पस खोजने के लिए रिटायरमेंट कैलकुलेटर का भी उपयोग कर सकते हैं और अपने इन्वेस्टमेंट की वृद्धि को जानने और समझने के लिए आप इन्वेस्टमेंट कैलकुलेटर का भी उपयोग कर सकते हैं.

एच डी एफ सी लाइफ पेंशन कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें?

एच डी एफ सी लाइफ पेंशन कैलकुलेटर उपयोग में आसान ऑनलाइन टूल है, जो आपको रिटायर होने के समय तक आपके द्वारा जमा किए जाने वाले आवश्यक कॉर्पस का सटीक अनुमान लगाने में मदद करता है. इससे आपको एक मासिक पेंशन जनरेट करने में मदद मिलेगी जो रिटायरमेंट में आपकी इच्छित लाइफस्टाइल का ध्यान रखेगी. पेंशन की गणना करने के बाद, आप अपनी ज़रूरतों के अनुसार सही रिटायरमेंट और पेंशन प्लान चुन सकते हैं.

एच डी एफ सी लाइफ पेंशन कैलकुलेटर पेज पर जाने के बाद इन चरणों का पालन करें-

1st चरण: अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आयु और अपनी वांछित रिटायरमेंट आयु डालें

 

2nd चरण: अपनी वार्षिक आय, वर्षों के दौरान अपेक्षित आय की वृद्धि दर दर्ज करें

 

3rd चरण: इन्वेस्टमेंट का प्रकार (फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड, स्टॉक मार्केट) बताते हुए अपनी मौजूदा सेविंग और इन्वेस्टमेंट का विवरण दर्ज करें

 

4th चरण: बताई गई विभिन्न कैटेगरी के अनुसार खर्चों का विस्तृत विवरण देते हुए अपने मासिक खर्च दर्ज करें

 

5th चरण: दिए गए विवरणों के आधार पर, कैलकुलेटर पेंशन की गणना करेगा और आपको अपनी वर्तमान सेविंग और इन्वेस्टमेंट के आधार पर रिटायरमेंट पर आपको कितने कॉर्पस की आवश्यकता होगी, अपेक्षित कॉर्पस और अपने रिटायरमेंट लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपको कितनी अतिरिक्त राशि इन्वेस्ट करने की आवश्यकता है की सटीक गणना देगा.

 

भारत में पेंशन कैलकुलेटर महंगाई की अपेक्षित दर और ब्याज दरों को ध्यान में रखते हुए उच्च पेंशन की गणना को भी ध्यान में रखेगा. इससे आपको तनाव-मुक्त रिटायरमेंट जीने के लिए आवश्यक फंड का सटीक अनुमान मिलता है.

पेंशन कैलकुलेटर के लाभ

पेंशन कैलकुलेटर रिटायरमेंट की योजना से तनाव निकालता है. यह एक आसान टूल है जो आपको अपनी वर्तमान आय, खर्च और बचत का आकलन करने और अपने रिटायरमेंट लक्ष्यों के अनुरूप करने देता है.
  • Helps You Plan Your Finances

    फाइनेंशियल प्लानिंग में सहायता

    पेंशन कैलकुलेटर रिटायरमेंट के लिए आवश्यक बचत निर्धारित करने में मदद करता है, आपको अपने वर्तमान प्लान में किसी भी कमी की पहचान करने और सुरक्षित भविष्य के लिए उपाय करने में मदद करता है. 

  • Provides Financial Clarity

    एनहांस्ड फाइनेंशियल क्लैरिटी

    For those with existing retirement plans, the basic pension calculator provides clarity on the potential retirement corpus. Inputting relevant details helps to reveals the expected monthly pension which will be your income during your golden years.

  • You Can Compare Your Options

    विकल्प की तुलना

    विभिन्न प्लान द्वारा प्रदान किए जाने वाले रिटायरमेंट कॉर्पस की तुलना करने के लिए ऑनलाइन पेंशन कैलकुलेटर का उपयोग करें, जिससे आप भारत में अपनी रिटायरमेंट की योजना बनाने पर अपनी विशिष्ट फाइनेंशियल ज़रूरतों वाला एक रिटायरमेंट प्लान चुन सकें.

  • Free & Easy to Use

    मुफ्त और यूज़र-फ्रेंडली

    रिटायरमेंट कैलकुलेटर एक फ्री और आसान टूल है. इसके लिए किसी तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं होती है और विवरण दर्ज करने पर, इसका पेंशन कैलकुलेशन फॉर्मूला तुरंत आपके रिटायरमेंट के लिए आवश्यक सेविंग दिखाता है.

पेंशन कैलकुलेटर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1 पेंशन की गणना कैसे की जाती है?

पेंशन की गणना रिटायरमेंट के बाद के आपके नियमित खर्चों का अनुमान लगाकर की जाती है. ऑनलाइन पेंशन कैलकुलेटर आपकी आयु, रिटायरमेंट की अनुमानित आयु, वर्तमान आय और सेविंग को ध्यान में रखता है. यह इस बात का अनुमान लगाने में मदद करता है कि आपके पास रिटायरमेंट के समय कुल कितनी सेविंग होगी और यह आपके स्वर्णिम वर्षों के लिए पर्याप्त है या नहीं. इस जानकारी का उपयोग करके, ऑनलाइन पेंशन कैलकुलेटर रिटायरमेंट के बाद आपके अपेक्षित मासिक खर्चों को निर्धारित करता है.

2 पेंशन की गणना करने का फॉर्मूला क्या है?

फॉर्मूला: FV = PV (1+r)^n का उपयोग करके अपनी रिटायरमेंट की आय का प्लान बनाएं, जहां FV फ्यूचर वैल्यू है, PV वर्तमान वैल्यू है, r अपेक्षित महंगाई है (जैसे 6%) और n रिटायरमेंट का समय है (जैसे 25 वर्ष). उदाहरण के लिए, अगर आपको रिटायर होने के बाद वार्षिक ₹ 18,00,000 की आवश्यकता है, तो रिटर्न की दर (अनुमानित) 8%, महंगाई की दर 6% और 20 वर्षों की रिटायरमेंट अवधि (रिटायरमेंट के बाद 20 वर्षों की लंबी अवधि मानते हुए) का उपयोग करके कॉर्पस की गणना करें. यह फॉर्मूला आवश्यक राशि और सुरक्षित रिटायरमेंट के लिए आय जनरेट करने के लिए आवश्यक कॉर्पस का अनुमान लगाने में मदद करता है.

3 मुझे 10 वर्षों के लिए कितनी पेंशन मिलेगी?

रिटायरमेंट प्लानिंग फॉर्मूला (FV = PV (1+r)^n) का उपयोग करके, आइए इसे विभाजित करें. मान लें कि आप 35 वर्ष के हैं और ₹ 50,000 की सेलरी लेते हैं और आप 60 की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं, तो आपके पास रिटायरमेंट तक 25 वर्ष हैं. अगर रिटायरमेंट के बाद की आपकी इच्छित वार्षिक आय ₹ 18,00,000 है, जिसमें रिटर्न की दर 8% और महंगाई की दर 6% है, तो आपकी पेंशन की गणना रिटायरमेंट के बाद के आनंद के 10 वर्षों के लिए आवश्यक कॉर्पस को दर्शाती है.


फॉर्मूला का उपयोग करने से अगले दशक के लिए आदर्श पेंशन राशि प्राप्त करने की जानकारी मिलती है, जो आपके फाइनेंशियल लक्ष्यों और आकांक्षाओं के अनुरूप होती है. 10 वर्षों के लिए, आपको वार्षिक ₹ 18,00,000 मिलेंगे.

4 भारत में रिटायर होने पर मेरी पेंशन कितनी होगी?

अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं, तो आपको निश्चित पेंशन मिलेगी. प्राइवेट संस्थान में काम करने वाले लोग और PF में योगदान करने वाले लोग कुछ नियमों और शर्तों को पूरा करने पर कर्मचारी पेंशन स्कीम (EPS) के तहत पेंशन के लिए पात्र हैं.


अन्य सभी मामलों में, आपको रिटायरमेंट के बाद अपनी पेंशन का इंतजाम खुद करना होगा. काम करने की उम्र के दौरान किसी पेंशन प्लान में इन्वेस्ट करके ऐसा किया जा सकता है. रिटायरमेंट के बाद आपको मिलने वाले पेंशन की राशि अन्य विभिन्न कारकों के साथ आपके द्वारा नियमित रूप से पेंशन प्लान में इन्वेस्ट की गई राशि पर निर्भर करेगी.

HDFC life
HDFC life

HDFC लाइफ

जीवन बीमा एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया

एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद जीवन बीमा पार्टनर है

हम एचडीएफसी लाइफ में नए प्रोडक्ट और सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यक्तियों को 'गर्व का जीवन' जीने में सक्षम बनाते हैं. हम दो दशकों से अधिक समय से जीवन बीमा प्लान - प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ प्रदान कर रहे हैं.

Life Insurance Popular Search

लोकप्रिय खोजें

इस विवरण द्वारा किसी भी फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट की खरीद या बिक्री के लिए किसी प्रकार का ऑफर या अनुरोध नहीं किया जा रहा है या किसी ट्रांजैक्शन का आधिकारिक कन्फर्मेशन नहीं दिया जा रहा है. विवरण की वजह से अनजाने में होने वाले नुकसान के लिए के लिए एच डी एफ सी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड या इसके किसी भी सहयोगी/ग्रुप की कंपनियां किसी भी तरह से ज़िम्मेदार नहीं होंगी.

यह जानकारी केवल आपकी सहायता/आपको सूचना देने के लिए है और इसका उद्देश्य यह नहीं है कि इन्वेस्टमेंट का निर्णय ("जानकारी") लेते समय इसे या केवल इसे ही आधार माना जाए. इस जानकारी के किसी भी प्रकार के उपयोग से जुड़े रिस्क को प्राप्तकर्ता/ यूज़र समझते हैं. इस विवरण के प्रत्येक प्राप्तकर्ता/यूज़र को इन्वेस्टमेंट करते समय खुद से जांच करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिए, और ऐसे इन्वेस्टमेंट के फायदे और जोखिम को निर्धारित करने के लिए अपने सलाहकारों से परामर्श करना चाहिए. जिन इन्वेस्टमेंट की चर्चा की गई है या जो राय साझा की गई है, वह सभी इन्वेस्टर के लिए उपयुक्त हो, ऐसा ज़रूरी नहीं है. एच डी एफ सी और इसकी सहयोगी, ग्रुप कंपनियां, सेल्स स्टाफ, फाइनेंशियल कंसल्टेंट, ऑफिसर, डायरेक्टर और कर्मचारियों में से किसी भी सुझाव, संबंधित जानकारी या राय के संबंध में उनका निर्णय उनकी रुचि के अनुकूल प्रभावित हो सकता है.

इस जानकारी को किसी अन्य व्यक्ति को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पुन: प्रस्तुत या पुनर्वितरित या प्रदान नहीं करना चाहिए या पूर्ण या आंशिक रूप से किसी भी उद्देश्य के लिए प्रकाशित, कॉपी नहीं किया जाना चाहिए. यह जानकारी किसी ऐसे व्यक्ति या संस्थान को देने के लिए या वितरण करने या उनके द्वारा उपयोग किए जाने के लिए नहीं है, जो किसी ऐसे क्षेत्र, राज्य, देश या अन्य अधिकार क्षेत्र का नागरिक या निवासी है या ऐसे क्षेत्र में स्थित है, जहां इस तरह के वितरण, प्रकाशन, उपलब्धता या उपयोग, कानून, विनियम के विरुद्ध होगा, या ऐसे अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत एच डी एफ सी और उसके सहयोगी/ ग्रुप की कंपनियों को कोई रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस की ज़रूरत होगी. कुछ अधिकार क्षेत्रों में इस जानकारी का वितरण कानून द्वारा प्रतिबंधित किया जा सकता है, और जिन व्यक्तियों के पास यह जानकारी होती है, उन्हें इस तरह के प्रतिबंधों के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए और उसका ध्यान रखना चाहिए. इस विवरण में दी गई जानकारी इस रिपोर्ट की तिथि के अनुसार है और इस बात का कोई गारंटी नहीं है कि भविष्य के परिणाम इस जानकारी के अनुसार ही होंगे. इस जानकारी में बिना किसी पूर्व सूचना के बदलाव किया जा सकता है. ज़रूरत पड़ने पर, एच डी एफ सी समय-समय पर इस विवरण में संशोधन और बदलाव करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. एच डी एफ सी पर जानकारी को अपडेट करने या अपडेट रखने का कोई दायित्व नहीं है.

एच डी एफ सी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड या उसका कोई भी सहयोगी, ग्रुप की कंपनियां, निदेशक, कर्मचारी, सेल्स स्टाफ, फाइनेंशियल सलाहकार या प्रतिनिधि किसी भी नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे, चाहे वह नुकसान प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, विशेष या परिणामी हो, जिसमें स्वास्थ्य, शारीरिक कुशलता, रेवेन्यू या लाभ में नुकसान होना शामिल है, और इस नुकसान का कारण इन्फॉर्मेशन का उपयोग हो सकता है या फिर उससे जुड़ा हो सकता है. यह जरूरी नहीं है कि पिछला प्रदर्शन भविष्य में दोहराया जाए.

ARN – ED/11/23/6501-HI