• वेबपेज
  • डॉक्यूमेंट
  • एच डी एफ सी लाइफ क्लासिकएश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एच डी एफ सी लाइफ क्लासिकएश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एच डी एफ सी लाइफ क्लासिकएश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट

NRI कस्टमर्स के लिए

(पॉलिसी खरीदने के लिए)

(अगर आप हमारे मौजूदा कस्टमर हैं)

ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के लिए

(नए और जारी एप्लीकेशन)

ब्रांच खोजें

मौजूदा कस्टमर के लिए

(जारी की गई पॉलिसी)

फंड परफॉर्मेंस चेक करें

30 लाख का सेविंग और इन्वेस्टमेंट प्लान

30-लाख का सेविंग प्लान आपको अनुशासित बचत और कंपाउंड ब्याज के माध्यम से 30 लाख का फंड बनाने में मदद करता है. ये प्लान आपके परिवार के फाइनेंशियल भविष्य की सुरक्षा के लिए सेविंग और बीमा को एक साथ जोड़ते हैं.

5 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान25 लाख का इन्वेस्टमेंट प्लान40 लाख का इन्वेस्टमेंट प्लान20s के लिए फाइनेंशियल सलाह

कोटेशन मुफ्त पाएं

हम अपने कस्टमर की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखते हैं और उन्हें अनावश्यक मैसेज नहीं भेजते हैं.

मैं एच डी एफ सी लाइफ और इसके प्रतिनिधियों को कॉल, ईमेल, SMS या व्हॉट्सऐप के माध्यम से मुझसे संपर्क करने के लिए अधिकृत करता/करती हूं. यह सहमति DNC/NDNC के तहत मेरे रजिस्ट्रेशन को ओवरराइड करती है (इसका मतलब है कि अगर आप किसी डू नॉट डिस्टर्ब लिस्ट में रजिस्टर्ड हैं, तो भी हम आपसे संपर्क कर सकेंगे).

Features and Benefits of HDFC Life Sanchay Par Advantage

30 लाख के इन्वेस्टमेंट प्लान के साथ अपने भविष्य के फाइनेंस को प्लान करें

Plan Your Future Finances with a 30-Lakh Investment Plan
27 जून, 2023

 

हम सभी भविष्य के लिए लक्ष्य तय करते हैं. हो सकता है कि आप एक घर खरीदना चाहें, जबकि आपके कोई मित्र रिटायरमेंट के लिए फंड जमा करना चाह रहे हों. आपको आर्थिक रूप से सुरक्षित भविष्य बनाने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए बचत और इन्वेस्ट करना चाहिए. सोच-समझ कर बनाई गई बचत और इन्‍वेस्‍टमेंट रणनीति आपके लक्ष्यों को पूरा करने में आपको सक्षम बनाने के साथ आपके परिवार के फाइनेंशियल भविष्य की रक्षा कर सकती है. 30-लाख का इन्वेस्टमेंट प्लान आपको इंश्योरेंस कवरेज के माध्यम से फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करते हुए धन बढ़ाने में भी मदद करता है. आइए बेहतर ढंग से समझें कि ये सेविंग प्लान कैसे काम करते हैं और आपको कैसे लाभ पहुंचाते हैं.

30 लाख का सेविंग प्लान क्या है?

30-लाख का सेविंग प्लान आपको अनुशासित बचत और कंपाउंड ब्याज के माध्यम से 30 लाख का फंड बनाने में मदद करता है. ये प्‍लान आपके परिवार के फाइनेंशियल भविष्य की सुरक्षा के लिए बचत और बीमा को एक साथ जोड़ते हैं. 30-लाख का इन्वेस्टमेंट प्लान आपको अनपेक्षित परिस्थितियों के लिए लाइफ कवरेज प्रदान करते हुए धन संचय करने में मदद करता है.

30 लाख का सेविंग प्लान कैसे काम करता है?

30-लाख के सेविंग प्लान में आमतौर पर एक पूर्व निर्धारित अवधि में नियमित प्रीमियम का भुगतान करना शामिल होता है, जिसे पॉलिसी अवधि कहते हैं. पॉलिसीधारक इंश्योरेंस कंपनी को प्रीमियम का भुगतान करता है, जो एक निश्चित ब्याज दर के आधार पर रिटर्न देता है. ये रिटर्न दोबारा इन्वेस्ट किए जाते हैं, जिससे आपके फंड में वृद्धि होती है और फाइनेंशियल ग्रोथ बढ़ता है.

इसके अलावा, 30-लाख का सेविंग प्लान लाइफ इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करता है. अगर पॉलिसी अवधि के दौरान आपको कुछ भी होता है, तो आपके लाभार्थी या उत्तराधिकारी को बीमा भुगतान प्राप्त होगा. लॉन्ग-टर्म फाइनेंशियल सुरक्षा चाहने वाले व्यक्ति धन संचय और लाइफ कवरेज के दोहरे लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं.

30 लाख के सेविंग प्लान के लाभ

अगर आप अपने फाइनेंशियल भविष्य को प्‍लान करने के लिए तैयार हों, तो 30-लाख का इन्वेस्टमेंट प्लान आपको अपने लक्ष्यों को पूरा करने में मदद कर सकता है. आइए इस प्लान से मिलने वाले लाभों के बारे में जानें:

  • फंड का निर्माण

    30-लाख का सेविंग प्लान खरीदने से आपको समय के साथ पर्याप्त धनराशि संचय करने में मदद मिलती है. यह पॉलिसी धन संचय करने के लिए कंपाउंडिंग पावर का लाभ उठाती है जो आपको अपने फाइनेंशियल लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती है.

  • फाइनेंशियल सुरक्षा

    सेविंग प्लान आपके परिवार के फाइनेंशियल भविष्य को सुरक्षित करने के साथ लाइफ इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करते हैं. आप 30-लाख का सेविंग प्लान चुन सकते हैं जो पॉलिसी अवधि के दौरान आपको कुछ भी होने पर आपके लाभार्थी को बीमा राशि प्रदान करता है. यह भुगतान फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है जिससे आपके प्रियजनों को कठिन समय में फाइनेंशियल स्थिरता मिलती है.

  • टैक्स सेविंग

    30-लाख के सेविंग प्लान में नियमित रूप से इन्वेस्ट करने से आपको अपनी टैक्स देनदारियों को कम करने की सुविधा मिलती है. ये पॉलिसी इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम पर प्रति वर्ष ₹ 1,50,000 तक की कटौती प्रदान करती हैं. एक्‍ट के सेक्‍शन 10(10D) के तहत मेच्योरिटी राशि भी टैक्स-फ्री हो सकती है.

  • कस्टमाइज़ेशन

    30-लाख का सेविंग प्लान खरीदते समय आप अपनी प्रीमियम भुगतान अवधि, पॉलिसी अवधि और प्लान कवरेज को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. अपनी आय और देयताओं के आधार पर वार्षिक, त्रैमासिक या मासिक प्रीमियम भुगतान का विकल्प चुनें. इसके अलावा, आप बेहतर फाइनेंशियल सुरक्षा के लिए अपने इंश्योरेंस कवरेज को बढ़ाने के लिए प्लान की अवधि चुन सकते हैं और राइडर्स खरीद सकते हैं.

30-लाख के सेविंग प्लान में इन्वेस्ट करते समय इन बातों का ध्‍यान रखें

आपको अपने 30-लाख के इन्वेस्टमेंट प्लान से लाभ प्राप्‍त करने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्‍यान रखना चाहिए.

  • आपके लक्ष्य

    किसी भी फाइनेंशियल प्‍लान को खरीदने से पहले, आपको अपने लक्ष्यों को सूचीबद्ध करना चा‍हिए. प्रत्येक लक्ष्‍य के लिए समय-सीमा को समझें और अनुमान लगाएं कि इसे पूरा करने के लिए आपको कितनी राशि की आवश्यकता होगी. जब आप समझ बना लें कि आप किस दिशा में काम कर रहे हैं, तो आप अपने लक्ष्यों के अनुरूप 30-लाख का सेविंग प्लान चुन सकते हैं.

  • सुविधाएं और शुल्क

    सेविंग प्‍लान से जुड़ी सुविधाओं और शुल्कों को अच्छी तरह से समझें. प्रीमियम भुगतान फ्र‍िक्‍वेंसी, लॉक-इन अवधि और सरेंडर शुल्क पर ध्‍यान दें. आपके सेविंग प्लान को वि‍विध फाइनेंशियल परिस्थितियों से निपटने में आपकी मदद करने के लिए फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करनी चाहिए.

  • इंश्योरेंस कवरेज

    प्रस्तावित लाइफ इंश्योरेंस कवरेज की राशि का मूल्यांकन करें. यह समझने के लिए कि आपकी अनुपस्थिति में आपके प्रियजनों को कितनी आवश्यकता होगी, अपने ह्यूमन लाइफ वैल्‍यू (HLV) की गणना करें. उन प्लान की तलाश करें जो पर्याप्त कवरेज प्रदान करते हैं या अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने के लिए राइडर्स चुनें.

  • कंपनी की प्रतिष्ठा

    30-लाख का से‍विंग प्‍लान प्रदान करने वाली इंश्योरेंस कंपनी की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता के बारे में रिसर्च करें. अपनी पसंद पर विश्वास बढ़ाने के लिए इसके क्लेम सेटलमेंट रिकॉर्ड, फाइनेंशियल स्थिरता और कस्टमर रिव्यू की जांच करें.

30-लाख के सेविंग प्लान में इन्वेस्ट करने से आपके फाइनेंशियल भविष्य को सुरक्षित करने में मदद मिलती है. धन संचयन, फाइनेंशियल सुरक्षा, टैक्स लाभ और फ्लेक्सिबिलिटी की क्षमता के साथ, ऐसे प्‍लान आपके लॉन्‍ग टर्म फाइनेंशियल लक्ष्यों को पूरा करने के लिए व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं. निर्णय लेने से पहले अपने उद्देश्यों और पॉलिसी की सुविधाओं पर सावधानीपूर्वक विचार करें. सुनिश्चित करें कि आपका इन्वेस्टमेंट आपकी ज़रूरतों के अनुरूप हो और आपको फाइनेंशियल स्थिरता और समृद्धि प्राप्त करने में मदद करे.

 एच डी एफ सी लाइफ गारंटीड इनकम बीमा प्लान

संबंधित आर्टिकल

ARN - ED/06/23/2677-HI

Talk to an Advisor right away

समझ नहीं आ रहा कि कौन सा बीमा लें?

एडवाइज़र से
अभी बात करें

Talk to an Advisor right away

हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम बीमा प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं

Francis Rodrigues फ्रांसिस रॉड्रिगेस

फ्रांसिस रॉड्रिगेस के पास बीमा क्षेत्र में एक दशक का लंबा अनुभव है, और वे एच डी एफ सी लाइफ में SVP, ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग की भूमिका में ऑनलाइन सेल्स चैनल के साथ-साथ डिजिटल और परफॉर्मेंस मार्केटिंग का प्रबंधन करते हैं. 2 दशकों के करियर में उन्हें शुरुआत से सेल्स चैनल और फंक्शनल टीम स्थापित करने का अच्छा खासा अनुभव रहा है.

LinkedIn profile

Author Profile लेखक:
Vishal Subharwal विशाल सुभरवाल

विशाल सुभरवाल एच डी एफ सी लाइफ में स्ट्रेटजी, मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, डिजिटल बिज़नेस और स्थिरता वाले पहलों का नेतृत्व करते हैं. वे पूरे संगठन के लिए स्ट्रेटजी बनाने और इसका सफल कार्यान्वन सुनिश्चित करने के लिए ज़िम्मेदार हैं.

LinkedIn profile

Reviewed By समीक्षाकर्ता:

जीवन बीमा के बारे में सारी जानकारी यहां पाएं.

हम आपको जीवनभर के लिए सही इंश्योरेंस लेने का फैसला करने में मदद करते हैं.

 

HDFC life
HDFC life

HDFC लाइफ

जीवन बीमा एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया

एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद जीवन बीमा पार्टनर है

हम एचडीएफसी लाइफ में नए प्रोडक्ट और सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यक्तियों को 'गर्व का जीवन' जीने में सक्षम बनाते हैं. हम दो दशकों से अधिक समय से जीवन बीमा प्लान - प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ प्रदान कर रहे हैं.