• वेबपेज
  • डॉक्यूमेंट
  • एच डी एफ सी लाइफ क्लासिकएश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एच डी एफ सी लाइफ क्लासिकएश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एच डी एफ सी लाइफ क्लासिकएश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट

NRI कस्टमर्स के लिए

(पॉलिसी खरीदने के लिए)

(अगर आप हमारे मौजूदा कस्टमर हैं)

ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के लिए

(नए और जारी एप्लीकेशन)

ब्रांच खोजें

मौजूदा कस्टमर के लिए

(जारी की गई पॉलिसी)

फंड परफॉर्मेंस चेक करें

मैरिज एक्सपेंस कैलकुलेटर


एच डी एफ सी लाइफ का चाइल्ड फ्यूचर मैरिज प्लानिंग कैलकुलेटर विशेष रूप से शादी की लागत की गणना करने और आपके बच्चे के लिए यादगार शादी की योजना बनाने में आपकी मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

  • 01

    बच्चे की जानकारी

  • 02

    बच्चे की शादी की जानकारी

  • 03

    संक्षिप्त जानकारी

01 बच्चे की जानकारी

वर्ष
5 0 30

इस विवरण द्वारा किसी भी फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट की खरीद या बिक्री के लिए किसी प्रकार का ऑफर या अनुरोध नहीं किया जा रहा है या किसी ट्रांजैक्शन का आधिकारिक कन्फर्मेशन नहीं दिया जा रहा है. विवरण की वजह से अनजाने में होने वाले नुकसान के लिए के लिए एच डी एफ सी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड या इसके किसी भी सहयोगी/ग्रुप की कंपनियां किसी भी तरह से ज़िम्मेदार नहीं होंगी.

यह जानकारी केवल आपकी सहायता/आपको सूचना देने के लिए है और इसका उद्देश्य यह नहीं है कि इन्वेस्टमेंट का निर्णय ("जानकारी") लेते समय इसे या केवल इसे ही आधार माना जाए. इस जानकारी के किसी भी प्रकार के उपयोग से जुड़े रिस्क को प्राप्तकर्ता/ यूज़र समझते हैं. इस विवरण के प्रत्येक प्राप्तकर्ता/यूज़र को इन्वेस्टमेंट करते समय खुद से जांच करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिए, और ऐसे इन्वेस्टमेंट के फायदे और जोखिम को निर्धारित करने के लिए अपने सलाहकारों से परामर्श करना चाहिए. जिन इन्वेस्टमेंट की चर्चा की गई है या जो राय साझा की गई है, वह सभी इन्वेस्टर के लिए उपयुक्त हो, ऐसा ज़रूरी नहीं है. एच डी एफ सी और इसकी सहयोगी, ग्रुप कंपनियां, सेल्स स्टाफ, फाइनेंशियल कंसल्टेंट, ऑफिसर, डायरेक्टर और कर्मचारियों में से किसी भी सुझाव, संबंधित जानकारी या राय के संबंध में उनका निर्णय उनकी रुचि के अनुकूल प्रभावित हो सकता है.

इस जानकारी को किसी अन्य व्यक्ति को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पुन: प्रस्तुत या पुनर्वितरित या प्रदान नहीं करना चाहिए या पूर्ण या आंशिक रूप से किसी भी उद्देश्य के लिए प्रकाशित, कॉपी नहीं किया जाना चाहिए. यह जानकारी किसी ऐसे व्यक्ति या संस्थान को देने के लिए या वितरण करने या उनके द्वारा उपयोग किए जाने के लिए नहीं है, जो किसी ऐसे क्षेत्र, राज्य, देश या अन्य अधिकार क्षेत्र का नागरिक या निवासी है या ऐसे क्षेत्र में स्थित है, जहां इस तरह के वितरण, प्रकाशन, उपलब्धता या उपयोग, कानून, विनियम के विरुद्ध होगा, या ऐसे अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत एच डी एफ सी और उसके सहयोगी/ ग्रुप की कंपनियों को कोई रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस की ज़रूरत होगी. कुछ अधिकार क्षेत्रों में इस जानकारी का वितरण कानून द्वारा प्रतिबंधित किया जा सकता है, और जिन व्यक्तियों के पास यह जानकारी होती है, उन्हें इस तरह के प्रतिबंधों के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए और उसका ध्यान रखना चाहिए. इस विवरण में दी गई जानकारी इस रिपोर्ट की तिथि के अनुसार है और इस बात का कोई गारंटी नहीं है कि भविष्य के परिणाम इस जानकारी के अनुसार ही होंगे. इस जानकारी में बिना किसी पूर्व सूचना के बदलाव किया जा सकता है. ज़रूरत पड़ने पर, एच डी एफ सी समय-समय पर इस विवरण में संशोधन और बदलाव करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. एच डी एफ सी पर जानकारी को अपडेट करने या अपडेट रखने का कोई दायित्व नहीं है.

एच डी एफ सी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड या उसका कोई भी सहयोगी, ग्रुप की कंपनियां, निदेशक, कर्मचारी, सेल्स स्टाफ, फाइनेंशियल सलाहकार या प्रतिनिधि किसी भी नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे, चाहे वह नुकसान प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, विशेष या परिणामी हो, जिसमें स्वास्थ्य, शारीरिक कुशलता, रेवेन्यू या लाभ में नुकसान होना शामिल है, और इस नुकसान का कारण इन्फॉर्मेशन का उपयोग हो सकता है या फिर उससे जुड़ा हो सकता है. यह जरूरी नहीं है कि पिछला प्रदर्शन भविष्य में दोहराया जाए.

ARN: ED/07/21/24480-HI